इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में MP College नवीन सत्र (New session) में जल्द 3 शासकीय महाविद्यालय (Government college) की शुरुआत की जाएगी। दरअसल कुलकर्णी भट्टा पुल का उद्घाटन करने आए सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि परदेशपुरा में 3 शासकीय महाविद्यालय खोले जाएंगे। बीते 8 महीनों में मुख्यमंत्री ने दो अस्थान पर शासकीय कॉलेज शुरू करने की घोषणा की है।
जानकारी के मुताबिक जिन दो जगह पर सरकारी कॉलेज खोला जाएगा। उसमें एक कंप्लेन और दूसरा चंद्रावतीगंज शामिल है। हालांकि अभी तक इस के लिए कॉलेजों के लिए जगह निश्चित नहीं है। वहीं जमीन तलाशने की जिम्मेदारी विधायकों को दे दी गई है। भवन निर्माण में 10 से 12 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। वहीं तीन से चार महीने में कॉलेज का प्रस्ताव भेजा जाएगा।
मामले में अतिरिक्त संचालक सुरेश सिलावट का कहना है कि इंदौर और आसपास के क्षेत्रों में नए कॉलेज के प्रस्ताव है। जल्द इस पर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। वहीं नए सत्र में कॉलेज का निर्माण शुरू किया जाएगा। सांवेर में दो और विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 2 में एक नवीन कॉलेज बनाते हुए इसके लिए जमीन चिन्हित की जा रही है।
बता दें कि नए सत्र 2022-23 में तीन शासकीय कॉलेज कॉलेज जाएंगे। जिसमें बीए बीकॉम और बीएससी पाठ्यक्रम की पढ़ाई करवाई जाएगी। साथ ही स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम संचालित होंगे। महीने शासकीय महाविद्यालय में शिक्षकों की नियुक्तियां के लिए भी उच्च शिक्षा विभाग द्वारा नवीन नीति संचालित की जाएगी। जिसमें शिक्षकों की भर्तियां करना उच्च शिक्षा विभाग की पहली प्राथमिकता होगी।