MP College: UG छात्रों के लिए बड़ी खबर, 5 सितंबर तक पूरा करें ये काम

school college

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। MP College स्नातक (UG) पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने (admission) के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए दूसरा दौर की प्रवेश प्रक्रिया शुरू की गई है। मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग (higher education department) ने एक बार फिर उन छात्रों के लिए दूसरे दौर की प्रवेश प्रक्रिया खोल दी हैं, जिन्होंने सफलतापूर्वक कक्षा 12वीं पास कर ली है और स्नातक पाठ्यक्रमों (graduate course) में प्रवेश की तलाश कर रहे हैं। प्रवेश पाने और प्रवेश और पाठ्यक्रमों के बारे में अधिक जानकारी के लिए छात्र एमपी ऑनलाइन (MP online) पोर्टल-epravesh.mponline.gov.in पर जा सकते हैं।

MP College UG पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने दूसरा राउंड (second round)  28 अगस्त से 3 सितंबर तक छात्रों के लिए खुला रहेगा और इस बार आवेदक उसी समयावधि में अपनी पसंद के विषय का पंजीकरण (registration) कर सकेंगे। पहला दौर 20 अगस्त को हुआ था और पहले दौर में 4 लाख से अधिक आवेदकों ने यूजी प्रवेश के लिए पंजीकरण कराया था।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi