Wed, Dec 31, 2025

MP College : महीनों से बंद पड़ा है महाविद्यालय, शिक्षकों से मांगे गए जवाब, SDM ने कहा- होगी कार्रवाई

Written by:Kashish Trivedi
Published:
MP College : महीनों से बंद पड़ा है महाविद्यालय, शिक्षकों से मांगे गए जवाब, SDM ने कहा- होगी कार्रवाई

भिंड, सचिन शर्मा। मध्यप्रदेश में स्कूली और उच्च शिक्षा (Higher education) को सुदृढ़ करने के लिए राज्य सरकार द्वारा बड़ी तैयारी की जा रही है। वही दूसरी तरफ कुछ कॉलेज (MP College) में छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ का सिलसिला जारी है। इसी बीच बड़ी खबर लहार से सामने आई है। जहां लहार एसडीएम विवेक केवी (SDM Vivek KV) ने कॉलेज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कॉलेज में स्टूडेंट के साथ हो रहे खिलवाड़ पर गंभीरता दिखाई है।

दरअसल एसडीएम विवेक केवी ने कॉलेज का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ना तो कॉलेज में छात्रों की उपस्थिति देखी और ना ही कक्षा आयोजित की जा रही थी। जिसके बाद जानकारी में यह बात सामने आई कि महीनों से कॉलेज बंद पड़ा हुआ है। हालांकि मुद्दा यहीं पर पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ। लहार एसडीएम ने इस मामले में सरकारी महाविद्यालय निरीक्षण का कार्य जारी रखा और इस विषय पर शिक्षकों से जवाब मांगे गए।

Read More :  RBI ने अपनी रिपोर्ट में किया बड़ा खुलासा, बैंकिंग उपभोक्ताओं के लिए अलर्ट रहने का समय

इस मामले में जब लहार के सरकारी महाविद्यालय के विषयों के शिक्षकों से जवाब मांगे गए तो उन्होंने कहा कि कॉलेज में इस समय क्लास नहीं लगती है। जिस पर कॉलेज में उपस्थित कुछ छात्र अपने महाविद्यालय की सच्चाई की पोल खोल कर रख दी। छात्रों द्वारा बताया गया कि पंचायत चुनाव आने की वजह से कॉलेज में पढ़ाई बंद है। वहीं एसडीएम कॉलेज कार्यालय में पहुंचे और कॉलेज कार्यालय के बाबू से इस मामले में जानकारी मांगी गई। एसडीएम ने कहा कि शिक्षक की अनुपस्थिति के बाद भी उनकी हाजिरी किस प्रकार लगी हुई है।

हालांकि इस मामले में बाबू आर के सोनी द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है कि अतिथि शिक्षक भदोरिया, समरपाल सिंह जैसे शिक्षक अनुपस्थिति रहते भी उनकी हाजिरी रजिस्टर में किस प्रकार दर्ज हैं।

इतना ही नहीं एसडीएम ने निरीक्षण में पाया कि कॉलेज के प्राचार्य भी महाविद्यालय में अनुपस्थित हैं जबकि एसडीएम द्वारा कॉल करने पर प्राचार्य का फोन स्विच ऑफ बताया जा रहा है। वही मामले में एसडीएम का कहना है कि छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कॉलेज में शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं एसडीएम ने कार्रवाई करते हुए कॉलेज के हाजिरी रजिस्टर जब्त कर लिए हैं।