MP College : विश्वविद्यालय की पूरी तैयारी, UG प्रथम वर्ष के छात्रों को मिलेगा लाभ, नई मार्किंग स्कीम तैयार

school college

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के विश्वविद्यालय (MP University) से बड़ी अपडेट सामने आई है। दरअसल MP College UG प्रथम वर्ष की परीक्षाएं (UG 1st Year Exam) जल्दी शुरू होने वाली है। साथ ही मार्किंग स्कीम को लेकर भी नए नियम तय किए जा रहे हैं। मार्किंग स्कीम से छात्र-छात्राओं को निश्चय ही बड़ा लाभ होगा। इसके लिए बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय (Barkatullah University) द्वारा इसकी रूपरेखा तैयार की गई है। जिसको अब सभी विश्वविद्यालय लागू करेंगे।

MP College यूजी प्रथम वर्ष की परीक्षा में करीबन 500000 से ज्यादा छात्र छात्राएं शामिल होंगे। इसके लिए छात्रों को कुल आठ पेपर देना अनिवार्य होगा। प्रथम वर्ष की परीक्षा में 40 का क्रेडिट होगा जबकि 20 से कम आए तो छात्रों को फेल माना जाएगा। अधिकारी की मानें तो अगर किसी छात्र के परीक्षा में विषय 20 Credit से कम हैं तो वह फेल माना जाएगा लेकिन यदि इससे ज्यादा नंबर आने पर अगर वह किसी विषय में फेल होता है तो उस विषय को सप्लीमेंट्री देकर छात्र इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के लिए पात्रता रखेंगे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi