MP College : छात्रों के लिए महत्वपूर्ण सूचना, प्रवेश के लिए प्रक्रिया शुरू, 31 अगस्त अंतिम तिथि, इस तरह मिलेगा लाभ

MP College

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में MP College आईटीआई में प्रवेश (ITI Admission) के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। तीसरे चरण के लिए 27 अगस्त से प्रक्रिया की शुरुआत की जाएगी। कौशल विकास संचालनालय की तरफ से काउंसिलिंग की प्रक्रिया 30 अगस्त तक संचालित रहेगी। 27 और 28 अगस्त को जहां छात्र पसंद के कॉलेजों का चयन कर सकेंगे।वहीं सीएलसी राउंड (CLC Round) के तहत छात्रों को कॉलेज में उपस्थित होना अनिवार्य होगा।

27 अगस्त से शुरू होने वाली प्रक्रिया के लिए 30 अगस्त को दोपहर 12:00 बजे तक अभ्यर्थियों के दस्तावेज का ऑनलाइन सत्यापन किया जाएगा। इसके अलावा आईटीआई के प्राचार्य टीके नंदनवार ने जानकारी देते हुए कहा कि 1 सितंबर से प्रवेश के लिए प्रतीक्षा सूची वाले छात्रों को सबसे पहले मौका दिया जाएगा। प्रतीक्षारत छात्रों के दस्तावेज का सत्यापन सबसे पहले किया जाएगा। उसके बाद विभाग की तरफ से 23 नए प्रशिक्षण संस्थानों में भी प्रवेश की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi