MP College : द्वितीय वर्ष के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट, पोर्टल पर अपलोड हुआ ई-कंटेंट, डिजिटल-रोजगार मूलक कोर्स पर फोकस

school college

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में कॉलेज (MP College) छात्रों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट है। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा छात्रों के लिए ई-कंटेंट (E-Content) तैयार करवाए जा रहे हैं। हालांकि ई-कंटेंट तैयार करने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। मध्य प्रदेश के नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (NEP-2020) लागू होने के साथ ही सेकंड ईयर की पढ़ाई भी शुरू हो गई है। इसके लिए नए सिलेबस भी तैयार कर लिए गए हैं। जिसे पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है।

इस वर्ष शिक्षा पॉलिसी के तहत तैयार करने और सिलेबस को अपलोड करने के लिए 92 समितियां गठित की गई थी। जिनमें 2000 से अधिक शिक्षकों को शामिल किया गया था। इन शिक्षकों द्वारा 60 दिन के अंदर मेजर विषय के 12, जनरल के तीन, ऑप्शनल के तीन सहित फाउंडेशन के 5 विषयों का ई कंटेंट तैयार कर लिया गया है। इसके अलावा कई वोकेशनल कोर्स को भी इस बार नए सिलेबस में शामिल किया गया है। जिसमें 10 नए वोकेशनल कोर्स के e-content भी तैयार कर लिए गए हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi