MP College : सरकार की घोषणा से UG-PG के छात्रों को होगा बड़ा लाभ, 3513 करोड़ की राशि प्रस्तावित

Kashish Trivedi
Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के बजट (MP Budget 2022-23) में MP College उच्च शिक्षा (Higher education) को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने गुणवत्तापूर्ण फैसला लिया है। दरअसल वित्तीय वर्ष 2022-23 में उच्च शिक्षा विभाग (Higher education department) के लिए सरकार ने ₹3513 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। दरअसल मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शैक्षणिक संस्थानों के उन्नयन और उनके गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है।

इसके लिए वर्तमान में 104 सरकारी महाविद्यालय (Government College) और 30 निजी महाविद्यालय नैक द्वारा प्रत्याशित किए जाएंगे। इसके अलावा वर्चुअल लर्निंग के लिए भी सरकार द्वारा 12 करोड़ 45 लाख रुपए का प्रावधान प्रस्तावित किया गया है वर्चुअल लर्निंग के लिए सरकारी महाविद्यालय में वर्चुअल शिक्षण व्यवस्था की नवीन योजना शुरू की जा रही है।

 होली से पहले MP कर्मचारियों-शिक्षकों को बड़ा झटका, खाते में नहीं आएगी राशि, जाने कारण

साथ ही प्रदेश में 9 नए मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए भी ₹300 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया गया है। MBBS की सीट बढ़ाने के लिए भी सरकार द्वारा ₹109 करोड़ रुपए अतिरिक्त रखा गया है। इसके अलावा फिलहाल मध्य प्रदेश में 13 सरकारी मेडिकल कॉलेज है। जिसे आने वाले सालों में 22 किया जाएगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News