MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

MP College : 1 अप्रैल से शुरू होगी UG की परीक्षा, जून में आएंगे रिजल्ट! विभाग की बड़ी तैयारी

Written by:Kashish Trivedi
Published:
MP College : 1 अप्रैल से शुरू होगी UG की परीक्षा, जून में आएंगे रिजल्ट! विभाग की बड़ी तैयारी

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में कॉलेज (MP College) की परीक्षाओं (Exam) को लेकर बड़ी खबर है। दरअसल उच्च शिक्षा विभाग (Higher Education Department) के नए आदेश के मुताबिक कोरोना संक्रमित पीजी छात्रों (PG Students) की परीक्षा बाद विशेष तौर पर परीक्षा कराए जाने का ऐलान किया गया था। जिसके बाद अब उनका कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। कोरोना संक्रमित बच्चों की विशेष परीक्षा 23 मार्च से शुरू होगी। इसमें पीजी के लिए 450 छात्र शामिल होंगे।

बरकतउल्ला विश्वविद्यालय द्वारा इसके परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिए गए हैं। ये परीक्षा उन छात्रों के लिए होगी। जो 2 माह पूर्व पीजी की परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए थे। दरअसल बरकतउल्ला विश्वविद्यालय द्वारा सात जिलों के 420 कॉलेज में नियमित और निजी परीक्षा में सवा लाख से अधिक छात्र शामिल होंगे। द्वितीय और तृतीय वर्ष की परीक्षा 1 अप्रैल से शुरू होगी। इसके लिए परीक्षा केंद्र तैयार किए जा रहे हैं।

Read More : केंद्र ने मध्य प्रदेश को दी बड़ी सौगात, 879 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत, इन जिलों को मिलेगा लाभ

बता दें कि विश्वविद्यालय को 30 जून से पहले अंतिम वर्ष की परीक्षा के रिजल्ट का ऐलान करना है इसके लिए विश्वविद्यालय द्वारा 1 अप्रैल से तृतीया और 5 अप्रैल से दूसरे वर्ष की परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा में करीब सवा लाख छात्र शामिल होंगे। जारी आंकड़ों के मुताबिक अंतिम वर्ष में 60000 जबकि द्वितीय वर्ष की परीक्षा में 62000 छात्रों के शामिल होने की संभावना जताई गई है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए विश्वविद्यालय तीन पारियों में परीक्षा आयोजित करेगा।

पहली पाली सुबह 7:00 से 10:00 बजे तक जबकि दूसरी पाली 11:00 से 2:00 तक आयोजित की जाएगी। अंतिम पाली की परीक्षा 3:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक आयोजित होगी। बता दें कि इससे पहले कोरोना काल के दौरान ओपन बुक माध्यम से परीक्षा का आयोजन किया गया था। इस साल कोरोना संक्रमण के खतरे की संभावना टलने के बाद परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से आयोजित की जाएगी। इसके लिए 117 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।