MP College : 1 अप्रैल से शुरू होगी UG की परीक्षा, जून में आएंगे रिजल्ट! विभाग की बड़ी तैयारी

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में कॉलेज (MP College) की परीक्षाओं (Exam) को लेकर बड़ी खबर है। दरअसल उच्च शिक्षा विभाग (Higher Education Department) के नए आदेश के मुताबिक कोरोना संक्रमित पीजी छात्रों (PG Students) की परीक्षा बाद विशेष तौर पर परीक्षा कराए जाने का ऐलान किया गया था। जिसके बाद अब उनका कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। कोरोना संक्रमित बच्चों की विशेष परीक्षा 23 मार्च से शुरू होगी। इसमें पीजी के लिए 450 छात्र शामिल होंगे।

बरकतउल्ला विश्वविद्यालय द्वारा इसके परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिए गए हैं। ये परीक्षा उन छात्रों के लिए होगी। जो 2 माह पूर्व पीजी की परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए थे। दरअसल बरकतउल्ला विश्वविद्यालय द्वारा सात जिलों के 420 कॉलेज में नियमित और निजी परीक्षा में सवा लाख से अधिक छात्र शामिल होंगे। द्वितीय और तृतीय वर्ष की परीक्षा 1 अप्रैल से शुरू होगी। इसके लिए परीक्षा केंद्र तैयार किए जा रहे हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi