MP Corona: आज 6516 नए पॉजिटिव, इन जिलों में ज्यादा केस, 9 की मौत, CM ने बुलाई बैठक

Pooja Khodani
Published on -
madhya pradesh government

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। देश के साथ साथ मध्य प्रदेश में भी फरवरी 2022 महीने में कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ने लगी है। आज 4 फरवरी 2022 को आई रिपोर्ट के अनुसार,  24 घंटे में 6516 नए कोरोना पॉजिटिव (MP Corona Update Today) और 9 की मौत दर्ज की गई है, जिसके बाद MP में एक्टिव केसों की संख्या 51 हजार (MP Corona Active Case) के पार  गई है। राहत की बात ये है कि 8451 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे है। वर्तमान में संक्रमण दर 8.25% के आसपास और रिकवरी रेट 90.81% बना हुआ है।

School Reopening 2022: स्कूल खोलने को लेकर सरकार की नई गाइडलाइन, छात्रों को मिलेगा लाभ

आज 4 फरवरी 2022 को आई रिपोर्ट्स के अनुसार, 6516 नए कोरोना पॉजिटिव में से भोपाल में 1288, इंदौर में 892, जबलपुर में 446, ग्वालियर में 129, विदिशा में 132, छतरपुर में 119, दमोह में 108, होशंगाबाद में 165, रायसेन में 134, राजगढ़ में 108, सागर में 186, सीहोर में 179, शिवपुरी में 130 और उज्जैन में 150  बाकी अन्य जिलों से मिले है।इसके बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 51019 हो गई है।  इसके साथ ही 9 मौते दर्ज की गई है, जिसमें इंदौर में 3, भोपाल में 2, हरदा, सागर, जबलपुर और धार में 1-1 की मौत हुई है।

कर्मचारियों को जल्द मिलेगी गुड न्यूज! सैलरी में होगी 73000 की बढ़ोतरी, जानिए ताजा अपडेट

भोपाल में केस और पॉजिटिविटी रेट में इंदौर से भी ज्यादा है। इंदौर में 8 दिन में कोरोना के 10 हजार 539 केस मिले, जबकि भोपाल में यह आंकड़ा 12 हजार के पार है।वही सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने आज 4 फरवरी 2022 को कोरोना की समीक्षा बैठक बुलाई है, जिसमें कई बड़े फैसले लिए जा सकते है।सामूहिक कार्यक्रमों, शादियों समेत अन्य कार्यक्रमों में छूट दी जा सकती है। वही नाइट कर्फ्यू में भी बदलाव हो सकता है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News