भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। देश के साथ साथ मध्य प्रदेश में भी फरवरी 2022 महीने में कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ने लगी है। आज 4 फरवरी 2022 को आई रिपोर्ट के अनुसार, 24 घंटे में 6516 नए कोरोना पॉजिटिव (MP Corona Update Today) और 9 की मौत दर्ज की गई है, जिसके बाद MP में एक्टिव केसों की संख्या 51 हजार (MP Corona Active Case) के पार गई है। राहत की बात ये है कि 8451 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे है। वर्तमान में संक्रमण दर 8.25% के आसपास और रिकवरी रेट 90.81% बना हुआ है।
School Reopening 2022: स्कूल खोलने को लेकर सरकार की नई गाइडलाइन, छात्रों को मिलेगा लाभ
आज 4 फरवरी 2022 को आई रिपोर्ट्स के अनुसार, 6516 नए कोरोना पॉजिटिव में से भोपाल में 1288, इंदौर में 892, जबलपुर में 446, ग्वालियर में 129, विदिशा में 132, छतरपुर में 119, दमोह में 108, होशंगाबाद में 165, रायसेन में 134, राजगढ़ में 108, सागर में 186, सीहोर में 179, शिवपुरी में 130 और उज्जैन में 150 बाकी अन्य जिलों से मिले है।इसके बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 51019 हो गई है। इसके साथ ही 9 मौते दर्ज की गई है, जिसमें इंदौर में 3, भोपाल में 2, हरदा, सागर, जबलपुर और धार में 1-1 की मौत हुई है।
कर्मचारियों को जल्द मिलेगी गुड न्यूज! सैलरी में होगी 73000 की बढ़ोतरी, जानिए ताजा अपडेट
भोपाल में केस और पॉजिटिविटी रेट में इंदौर से भी ज्यादा है। इंदौर में 8 दिन में कोरोना के 10 हजार 539 केस मिले, जबकि भोपाल में यह आंकड़ा 12 हजार के पार है।वही सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने आज 4 फरवरी 2022 को कोरोना की समीक्षा बैठक बुलाई है, जिसमें कई बड़े फैसले लिए जा सकते है।सामूहिक कार्यक्रमों, शादियों समेत अन्य कार्यक्रमों में छूट दी जा सकती है। वही नाइट कर्फ्यू में भी बदलाव हो सकता है।