MP Corona : छोटे जिलों में लगातार बढ़ रहे केस, 5 दिन 33 मामले, CM Shivraj की सख्त हिदायत

mp corona today

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में बीते कुछ दिनों तक लगातार MP Corona मामले में बढ़ोतरी देखी जा रही थी। इसके बाद एक बार फिर से कोरोना केसों (corona cases) पर लगाम लग गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक कर रहे हैं। इस दौरान अधिकारियों को दिए गए निर्देश का असर अब दिखने लगा है। मध्य प्रदेश में 6 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि छोटे जिलों में बढ़ रहे संक्रमित मरीजों की संख्या अभी भी सरकार के लिए चिंता का विषय बनी हुई है।

दरअसल आज 2 महीने के बाद झाबुआ (jhabua) जिले में एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव (positive) आई है। वही विदिशा (vidisha) में एक परिवार के 3 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा जबलपुर और ग्वालियर में लगातार नए मरीज मिलने का सिलसिला जारी है। प्रदेश में 1 तरफ जहां बड़े जिले में संक्रमण की रफ्तार में कमी देखी जा रही है। वहीं छोटे जिले लगातार संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। विदिशा में एक ही परिवार के तीन लोगों के रिपोर्ट आई है। बताया जा रहा है कि 28 वर्षीय युवक पुणे से वापस लौटा था। जिसके संपर्क में आने के बाद माता-पिता भी संक्रमित हो गए हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi