MP Corona : कोरोना केसों में आई कमी, 24 घंटे में मिले 7430 पॉजिटिव, एक्टिव केस 52 हजार के पार

mp corona today

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में कोरोना (MP Corona) Third Wave का पिक अभी आकर गुजर चुका है। यह दावा IIT कानपुर के प्रोफेसर द्वारा किया गया। वही कोरोना केसों में एक बार फिर से कमी देखी जा रही है। दरअसल बीते 24 घंटे में मध्यप्रदेश में 7430 नए Positive मामले सामने आए हैं वहीं 8409 लोग ठीक होकर अपने घर वापस लौटे हैं।

कोरोना के आंकड़ों की जानकारी देते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने कहा कि वर्तमान में मध्यप्रदेश में संक्रमण दर (Positivity Rate) 9.24 फीसद है जबकि रिकवरी डेट (Recovery Rate) 92.70 प्रतिशत है। वर्तमान में कुल एक्टिव केसों (Active Cases) की संख्या 52963 और प्रदेश में 24 घंटे में 80000 से अधिक टेस्ट किए गए हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi