Wed, Dec 31, 2025

MP Corona : प्रदेश में तेज हुई संक्रमण की रफ्तार, 24 घंटे में 9385 केस, एक्टिव केस 49 हजार के पार

Written by:Kashish Trivedi
Published:
Last Updated:
MP Corona : प्रदेश में तेज हुई संक्रमण की रफ्तार, 24 घंटे में 9385 केस, एक्टिव केस 49 हजार के पार

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) में एक बार फिर से कोरोना (MP corona cases) की रफ्तार तेज हो गई है। बीते 24 घंटे में 9000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही एक्टिव केसों (Active cases) की संख्या बढ़कर 49,751 पहुंच गई है। जल्द ही ये आंकड़ा 50 हजार के पार पहुंच जाएगा। वहीं प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट (positivity Rate) 11.72% पाई गई है।

दरअसल मध्यप्रदेश में Corona की तीसरी लहर के दौरान एक बार फिर से हॉल इंदौर हॉटस्पॉट बनकर उभरा है। यहां 24 घंटे में 3000 से अधिक नए मामलों की पुष्टि हुई है। इसके अलावा राजधानी भोपाल में भी 1710 मरीज सामने आए हैं ग्वालियर में यात्रा 640 पहुंच गया है। वहीं मध्य प्रदेश के 30 से अधिक जिलों में कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की संख्या शतक के पार है।

Bhopal Corona : दरअसल 20 जनवरी को राजधानी भोपाल में संक्रमित मरीजों की संख्या 1710 रिकॉर्ड की गई है। इससे एक दिन पहले 1341 से मरीजों की पुष्टि हुई थी। बुधवार को कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के लिए 7290 सैंपल की जांच की गई थी। इससे पहले मंगलवार को टेस्टिंग की संख्या 5154 थी। बुधवार को कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के बाद संक्रमण दर 23 फीसद रिकॉर्ड किया गया है।

Read More : पेंशनर्स के लिए राहत भरी खबर, अब ऐसे मिलेगी पेंशन की राशि, बैंकों को मिले निर्देश

Indore Corona : तीसरी लहर में हॉटस्पॉट बने कोरोना के इंदौर में 3000 से ज्यादा संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। बीते 24 घंटे में 12577 सैंपल की जांच की गई थी। वहीं जांचा जा रहा हर चौथा सैंपल संक्रमित माना गया है। जिले में अब तक 1 लाख 74 हजार 172 सैंपल संक्रमित मिले हैं।

Gwalior Corona : हालांकि ग्वालियर में संक्रमण की रफ्तार थोड़ी धीमी हुई है ग्वालियर में बीते 24 घंटे में शोकेस कम रिकॉर्ड किए गए हैं बीते 24 घंटे में 640 नए मरीजों की पुष्टि हुई है जिसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 4224 पहुंच गई है।

इसके अलावा सागर में 285 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। गुना में 40% महिलाएं संक्रमित मिली है। गुना में 78 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके अलावा राधौगढ़ जिले का हॉटस्पॉट बना हुआ है। जबलपुर जिले में भी पॉजिटिविटी रेट 6.78% से अधिक रिकॉर्ड किया गया है।

वहीं आज सीएम शिवराज द्वारा अधिकारी कर्मचारियों की बैठक ली जाएगी। माना जा रहा है कि बैठक में कोरोना के बढ़ते संक्रमण सहित टीकाकरण को लेकर सीएम शिवराज बड़े निर्देश दे सकते हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेशवासियों से लगातार कोरोना गाइडलाइन का पालन करने सहित शारीरिक दूरी, मास्क और सेकंड डोज लगाने की अपील की जा रही है। इसके अलावा सीएम शिवराज युवाओं से भी वैक्सीन लेने की अपील कर रहे हैं।