MP : विभाग की नई व्यवस्था, ऑनलाइन भेजी जाएगी कमीशन की राशि, सिंगल क्लिक के माध्यम से होगी अंतरित

Kashish Trivedi
Published on -
employees news

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) में अब सिंगल क्लिक (Single click) के माध्यम से विभागों (department) को राशि अंतरित की जाएगी। दरअसल राशन दुकान संचालकों (ration shop operators) द्वारा फ़ूड और सिविल सप्लाई विभाग (Food and Civil Supplies Department) को भेजी जाने वाली राशि सिंगल क्लिक से उनके खाते में पहुंचेगी। इसके लिए प्रदेश भर के 25000 से अधिक राशन दुकानों के वसूल खाते एक निजी बैंक में खोले गए हैं। साथ ही पूरी तैयारी कर ली गई है। इससे पहले विभाग को भेजे जाने वाली राशि कई बार उन्हें देरी से प्राप्त होती थी। जिसके बाद यह नवाचार किया गया है।

अप्रैल महीने से काम शुरू कर दिया गया फ़ूड और सिविल सप्लाई विभाग को दुकान खोलने से सीधा लाभ मिलेगा। बचत खाते का असर सेल्समैन के कमीशन पर देखने को मिला है। खाता खोलने से प्रदेशभर के सेल्समैन के कमीशन अटक गया। कमीशन नहीं मिलने की वजह से समय के लिए जारी आवंटित राशन की राशि जमा करने में असमर्थ हो रहे हैं। इस मामले में अफसरों का कहना है कि सॉफ्टवेयर में अपडेशन किया जा रहा है। अगले महीने से ऑनलाइन कमीशन भी ट्रांसफर किया जा सकेगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi