MP जनपद पंचायत अध्यक्ष-उपाध्यक्ष चुनाव : BJP की शानदार जीत, मुरार-भितरवार जनपद पर जमाया कब्जा

MP ELECTION COMMISSION

ग्वालियर, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) के 170 जनपद पंचायतों पर अध्यक्ष उपाध्यक्ष का निर्वाचन (MP District-Panchayat President-Vice President Elections) हो रहा है। बता दें कि दो चरणों में निर्वाचन कार्य संपन्न किया जाएगा। 27 और 28 जुलाई को दो चरणों में निर्वाचन चुनाव हो रहे हैं। वहीं कई जनपद पंचायतों में निर्वाचन के बाद मतगणना की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। जिसमें बीजेपी (BJP) का पलड़ा एक बार फिर से भारी दिख रहा है।

दरअसल ग्वालियर जिले के मुरार जनपद में एक बार फिर से बीजेपी ने अपनी बहुमत सिद्ध की है। बीजेपी के दिलराज किरार बीजेपी मंत्री भरत सिंह के समर्थन से मुरार जनपद में विजयी रहे और जनपद अध्यक्ष बने। इसके अलावा भाजपा नेता मोहन सिंह राठौड़ के समर्थन से लक्ष्मी नारायण सिंह ने भीतरवार जनपद पर जीत हासिल की है। इसके साथ ही दोनों ही जनपद में बीजेपी की जीत हुई है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi