MP News : शिवराज सरकार की बड़ी तैयारी, नियम में होगा संशोधन, युवाओं को मिलेगा लाभ, विधि विभाग को भेजा गया प्रारूप

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में पंचायतों-नगर निकाय चुनाव (MP Panchayat-Urban body election) के बाद विधानसभा का मानसून सत्र (Monsoon Session) बुलाया गया है। 25 से 29 जुलाई तक होने वाले इस मानसून सत्र में कई अहम फैसले लिए जाएंगे। नगर पालिका और नगर परिषद के अध्यक्ष की आयु 21 वर्ष करने अध्यादेश (ordinance) तैयार कर लिया गया है। दरअसल सरकार द्वारा नगर पालिक विधि संशोधन अध्यादेश (Municipal Law Amendment Ordinance) के प्रारूप को नगरीय विकास और आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह (Bhupendra Singh) के अनुमोदन के लिए भेजा गया था।

वही नगर विकास आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह के अनुमोदन के बाद शुक्रवार को इसे विधि और विधाई विभाग को भेज दिया गया है। विभाग विधिक पक्षों का अध्ययन करने के बाद सीएम शिवराज के माध्यम से राज्यपाल मंगू भाई पटेल को भेजा जाएगा। जहां से अनुमति मिलने के बाद अध्यादेश की अधिसूचना जारी हो सकती है। विभागीय अधिकारियों की मानें तो अगले सप्ताह तक इसकी अध्यादेश की अधिसूचना जारी हो जाएगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi