MP Election 2023 : कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट 15 अक्टूबर को घोषित होगी जिसमें 60 नाम शामिल हो सकते हैं। शुक्रवार को दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक हुई। केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि श्राद्ध के बाद लिस्ट घोषित की जाएगी और उसी रफ्तार से हमरी चर्चा जारी है। कमलनाथ ने कहा कि जितनी चर्चा हो उतना अच्छा है, क्योंकि कई नई चीज़ें उभरकर आती है। वहीं रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि नवरात्रि के पहले दिन कांग्रेस की जीत की शुरुआत हो जाएगी।
कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक
केंद्रीय चुनाव समिति बैठक के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी सहित समिति के सभी सदस्यों के साथ हुई। इसमें कमलनाथ, नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह सहित मध्य प्रदेश के कई बड़े नेता भी शामिल हुए। यहां कई सीटों पर सौहार्द्रपूर्ण माहौल में चर्चा हुई। उन्होने कहा कि जिस तरह प्रदेश कांग्रेस समेटी के अध्यक्ष समन्वय बना रहे हैं, ये इस बात को दर्शाता है कि कांग्रेस मध्य प्रदेश में जीत की ओर कदम बढ़ा रही है। सुरजेवाला ने कहा कि हमने मध्य प्रदेश की 60 विधानसभा सीटों पर चर्चा की है। इस विषय पर फिर से बैठक होग और हम 15 अक्टूबर तक अपनी लिस्ट जारी कर देंगे।
सुरजेवाला ने जताया जीत का भरोसा
इस मौके पर रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि मध्य प्रदेश में एक तरफ जहां बीजेपी में सिर फुटव्वल चल रही है वहीं कांग्रेस पूरे आत्मविश्वास से भरी हुई है और ये आत्मविश्वास हमें जनता से मिला है। प्रदेश की साढ़े आठ करोड़ लोगों का जन आक्रोश बीजेपी के लिए फूट रहा है। आज ही मध्य प्रदेश में 10 करोड़ का आदिवासी घोटाला सामने आया है जो खुद उनकी ऑडिट रिपोर्ट में बताया गया है। बीजेपी नेता और अधिकारी मिलकर फर्जी बिल बनाकर आदिवासियों का करोड़ों का बजट खा रहे थे। कांग्रेस की गारंटी दोहराते हुए सुरजेवाला ने कहा कि हम प्रदेश को विकास की दिशा में ले जाना चाहते हैं और इसीलिए प्रियंका गांधी ने स्कूली बच्चों के लिए ऐतिहासिक घोषणा की है जो अब तक हिंदुस्तान में और कहीं नहीं हुआ है। पढ़ो और पढ़ाओ योजना के तहत अब मध्य प्रदेश में लाखों विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी जाएगी। इसी तरह हम महिलाओं, युवाओं, आदिवासियों सहित सभी को साथ लेकर चलने के पक्ष में हैं। उन्होने कहा कि हमें विश्वास है कि नवरात्रि पर कांग्रेस की विजय की शुरुआत होगी।