MP News : बिजली उपभोक्ताओं को राहत, कंपनी ने अधिकतम छूट सीमा पर लगाई रोक, इस तरह होगा भुगतान

Kashish Trivedi
Published on -
Electricity Bill

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं (MP Electricity Consumers) के लिए बड़ी खबर है। दरअसल कंपनी (MPEB) द्वारा घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं (domestic electricity consumers) को बड़ा झटका दिया गया। उपभोक्ताओं को Electricity Bill मिलने वाली छूट को बंद कर दिया गया है। इसके लिए अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। 16 जिले में अब इस प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। इसके पहले बिजली बिल ऑनलाइन भुगतान पर 0.5% छूट निर्धारित की गई थी। जिसे अब बंद किया गया है।

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा मध्यप्रदेश विद्युत नियामक आयोग के आदेशानुसार अब निम्नदाब घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को बिजली का बिल ऑनलाइन जमा करने पर पहले से और अधिक छूट दी जा रही है। इस संबंध में कंपनी ने कार्यक्षेत्र के भोपाल, नर्मदापुरम्, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के 16 जिलों के मैदानी अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिये हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi