MP : वेतन रोके जाने से नाराज बिजली कर्मचारी, कार्य बहिष्कार का ऐलान, भुगतान तक जारी रहेगा अनिश्चितकालीन हड़ताल

mp patwari news

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में बिजली इंजीनियरों (MP Electricity Employees) के वेतन रोके जाने पर उन्होंने हड़ताल का फैसला कर दिया है। राजधानी भोपाल सहित ग्वालियर और नर्मदापुरम संभाग में बिजली इंजीनियर ने बुधवार सुबह से ही काम बंद कर दिया है। निजी क्षेत्र कंपनी अंतर्गत अधिकारी और कर्मचारी की वेतन रोकने (salary withheld) के संबंध में फोरम ने पत्र के माध्यम से अपना विरोध भी प्रदर्शित किया है। दरअसल वेतन रोकने से नाराज इंजीनियरों ने मध्यप्रदेश यूनाइटेड फोरम के बैनर तले 3 अगस्त से वेतन जारी होने तक अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार का ऐलान किया गया है। बता दे कि काम बंद करने वाले इंजीनियरों की संख्या लगभग 1000 से अधिक है।

दरअसल बिजली इंजीनियरों को जुलाई महीने का वेतन अगस्त की 1 तारीख से लेकर अब तक नहीं मिलने से उनमें नाराजगी देखी जा रही है। इंजीनियरों द्वारा 3 दिन पहले ही काम को बंद करने की चेतावनी दी गई थी लेकिन बिजली कंपनी द्वारा गंभीरता नहीं दिखाई गई। जिसके बाद उन्होंने हड़ताल पर जाने का फैसला कर लिया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi