MP : लाचार मां की राज्यपाल से गुहार, षडयंत्र में फंसे बेटे को न्याय दिलाने सहित DFO और अन्य अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग

barwah, forest department

नर्मदापुरम/होशंगाबाद, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) के महामहिम राज्यपाल (Governor) से एक मां ने गुहार लगाई है। दरअसल अपने षड्यंत्र में फंसे बेटे को न्याय दिलाने के लिए मां ने राज्यपाल से अपील की है। वहीँ अपने लिखे पत्र में उन्होंने IFS सहित कुछ अन्य अधिकारियों पर आरोप लगाए हैं। पत्र लिखते हुए मां ने कहा है कि उनके पुत्र का नाम सौरभ मसीह है, जिनकी अनुकंपा नियुक्ति वनरक्षक, वन मंडल नर्मदापुरम में की गई थी।

मामले की जानकारी देते हुए महिला कृपा मसीह ने कहा कि उनके बेटे को षड्यंत्र के तहत फंसाया गया है। दरअसल अंशु एलिस सोनी वरबा तत्कालीन परीक्षेत्र अधिकारी सुखतवा, IFS अजय कुमार पांडे, तत्कालीन DFO, होशंगाबाद में सभी परीक्षेत्र पर 21 जुलाई 2019 को हुई कटाई के प्रकरण में उनके बेटे वनरक्षक सौरभ मसीह का नाम दर्ज कर उन्हें निलंबित कर दिया था।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi