शीतकालीन सर्वेक्षण की विस्तृत रिपोर्ट पेश, MP में पक्षियों की मिली 251 प्रजातियां

मध्यप्रदेश (MP) में शीतकालीन पक्षी सर्वेक्षण (winter bird survey) का कार्य 12 मई से शुरू हो गया है। 16 मई तक इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान पेंच टाइगर रिजर्व (Pench tiger reserve) में प्रथम चरण में शीतकालीन सर्वेक्षण की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई है। वहीं सर्वेक्षण रिपोर्ट (survey report) की मानें तो पेश की जंगल में पक्षियों की 251 नई प्रजातियां पाई गई है। शीतकालीन पक्षी सर्वेक्षण कार्य वर्ल्ड फ्रॉम नेचर कंजर्वेंसी इंदौर के सहयोग से किया जा रहा है। वहीं इस के शुभारंभ के प्रथम चरण में विस्तृत रिपोर्ट का विमोचन बीते दिनों किया गया है।

रिपोर्ट की मानें तो 251 नई प्रजातियों में से पक्षियों की 236 संकट मुक्त प्रजातियां हैं। वहीं 9 प्रजातियां के निकट भविष्य संकट में है जबकि तीन ऐसी प्रजातियां है। जो संकटग्रस्त है जबकि तीन असुरक्षित श्रेणी में पाई जाने वाली पक्षी की प्रजाति है। हालांकि शीतकालीन सर्वेक्षण रिपोर्ट की माने तो पेंच में 33 दुर्लभ प्रवासी पक्षियों की प्रजातियां भी पाई गई है जबकि जल स्रोतों के आसपास रहने वाली प्रजातियों की संख्या 65 है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi