भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। सरकारी नौकरी (MP Government Jobs) का इंतजार कर रहे मध्य प्रदेश (madhya pradesh) के युवाओं के लिए बड़ी खबर है। दरअसल नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर (Asst. Professor) व मेडिकल ऑफिसर (Medical officer) के पदों पर वैकेंसी (vacancy) निकाली गई है। इसके लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। उम्मीदवार 21 फरवरी 2022 शाम 5:00 बजे से पहले आवेदन करने के लिए पात्र होंगे। इच्छुक उम्मीदवार नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के ऑफिशल वेबसाइट (Official Website) पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज जबलपुर में पोस्ट ऑफ मेडिकल ऑफिसर इन SPEM तथा प्रोफेसर एसोसिएट प्रोफेसर फॉर असिस्टेंट प्रोफेसर इन पलमोनरी मेडिसिन के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वहीं आवेदन की अंतिम तिथि 21 फरवरी 2022 रखी गई हैं।
MPPEB: उम्मीदवारों को मिली राहत, बोर्ड ने घोषित किया रिजल्ट, यहां करें डाउनलोड
पात्रता
- आवेदन के पात्रता केवल उन्हीं होगी, जो मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया/राज्य शासन और नेशनल मेडिकल कमीशन द्वारा निर्धारित पात्रता की पूर्ति करेंगे।
- प्रोफेसर पलमोनरी मेडिसिन के लिए अनारक्षित के 1 पद, एसोसिएट प्रोफेसर पलमोनरी मेडिसिन में OBC वर्ग के लिए 1 पद और असिस्टेंट प्रोफेसर पलमोनरी मेडिसिन में OBC वर्ग के लिए 1 पद आरक्षित किए गए हैं।
- इसके अलावा प्रोफेसर रेस्पिरेट्री मेडिसिन में सामान्य वर्ग के लिए एक पद, असिस्टेंट प्रोफेसर रेस्पिरेट्री मेडिसिन में ST के लिए 1 पद आरक्षित किया गया है।
- वहीं असिस्टेंट प्रोफेसर रेडियोडायग्नोसिस में सामान्य वर्ग के लिए एक पद रिजर्व किया गया है।
- इसके अलावा नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज जबलपुर में एक्सीलेंस इन पलमोनरी मेडिसिन द्वारा मेडिकल ऑफिसर के पद के लिए भी आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह पद ओबीसी के लिए आरक्षित किया गया है।
आयु सीमा
राज्य शासन द्वारा आयु सीमा में महत्वपूर्ण छूट पहले के नियम की तरह ही लागू होगी
वेतनमान
इन पदों के लिए वेतनमान 15600-39100+ 5400 सहित NPA प्रचलित नियमानुसार लागू होंगे। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें।
महत्वपूर्ण सूचना
वही इन पदों के लिए जिन अभ्यर्थियों द्वारा 26 नवंबर 2021 के आमंत्रित आवेदन में आवेदन कर दिया गया है। उन्हें दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी।