Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

नई नीति तैयार, युवाओं को मिलेगा रोजगार, कई रियायत पैकेज का मिलेगा लाभ

MP Shivraj Government

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश (Aatmnirbhar MP) बनाने के लिए Shivraj Government के सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम विभाग ने उद्योगों को पुनर्जीवित करने के लिए नई MSME विकास नीति बनाई है। इस नीति में प्रदेश में निवेश बढ़ाने के साथ ही स्थानीय युवाओं को रोजगार (employment local youth) मुहैया कराने के हर सम्भव प्रावधान किए गए है। मध्यप्रदेश कृषि उत्पादों में देश मे काफी आगे है और इन उत्पादों के प्रदेश में ही प्र-संस्करण के लिए नीति में इन इकाइयों को अनेक सुविधाओं के साथ रियायतें दिए जाने का ऐलान किया गया है।

नीति में नवीन खाद्य प्र-संस्करण इकाई, जिसमें यंत्र-संयंत्र में 10 करोड़ रुपये से अधिक एवं 50 करोड़ रुपये तक का निवेश किया गया हो, को कई तरह की सहायता, सुविधाएँ प्रदत्त की जाएगी। नीति के मुताबिक विद्युत खपत सहायता के अंतर्गत प्रचलित विद्युत टैरिफ में उच्च दाब उपभोक्ताओं को नवीन संयोजन प्राप्त करने पर एक रुपये प्रति यूनिट अथवा 20 प्रतिशत की छूट, जो भी कम हो, प्रदान की जाएगी।

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi