भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। प्रदेश (MP) में बढ़ते कोरोना केसों (corona cases) पर सीएम (cm) की समीक्षा बैठक जारी है। वहीँ सीएम शिवराज (cm shivraj) के निर्देश पर तत्काल प्रभाव से अमल किया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक में दिये गये निर्देश के बाद अब कोरोना के नियंत्रण एवं उपचार व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग एवं प्रबंधन के लिये वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों (senior administrative officers) को दायित्व सौंपे गये हैं। वहीँ तीनों वरिष्ठ अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन कर की गई कार्रवाई से समय-समय पर अपर मुख्य सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण को अवगत करायेंगे।
कोविड कमांड सेंटर की व्यवस्था एवं निगरानी का दायित्व
कोविड कमाण्ड सेंटर की व्यवस्था एवं निगरानी का दायित्व नीरज मण्डलोई प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग को सौंपा है। मण्डलोई सार्थक पोर्टल तथा डिस्ट्रिक्ट कोविड कमांड सेंटर के माध्यम से उपरोक्त व्यवस्थाओं का प्रबंधन तथा निगरानी करेंगे।
रतलाम : 5 मिनिट की जोरदार बारिश के साथ गिरे जमकर ओले, फसलें हुई बर्बाद
होम आइसोलेशन की निगरानी एवं समन्वय का दायित्व
राज्य शासन ने सार्थक पोर्टल से होम आइसोलेशन की निगरानी की प्रभावी व्यवस्था करने ब्लॉक कोविड कमांड सेंटर के माध्यम से होम आइसोलेशन की व्यवस्था बनाने तथा इसके समन्वय का दायित्व अशोक वर्णवाल प्रमुख सचिव वन को सौंपा है।
अस्पतालों में उपचार शुल्क की मॉनिटरिंग का दायित्व
कोरोना के बढ़ते प्रकरणों को देखते हुए शासकीय तथा निजी चिकित्सालयों में कोविड मरीजों के लिये बिस्तर की उपलब्धता तथा निजी अस्पतालों द्वारा कोरोना उपचार हेतु लिये जा रहे शुल्क की मॉनिटरिंग का दायित्व प्रमुख सचिव ऊर्जा संजय दुबे को सौंपा गया है। प्रमुख सचिव दुबे सार्थक पोर्टल तथा डिस्ट्रिक्ट कोविड कमांड सेन्टर के माध्यम से उपरोक्त व्यवस्था का प्रबंधन और निगरानी करेंगे।