MP : शासन की योजना से मिलेगा 5 लाख रुपए तक का लाभ, कार्य में आई तेजी, कई जिलों का प्रदर्शन बेहतर

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) में गरीबों को बीमारी के लिए 5 लाख रुपए तक के निशुल्क इलाज के लिए केंद्र सरकार द्वारा आयुष्मान कार्ड (Ayushman card) की नवीन योजना शुरू की गई। इसके तहत राज्य शासन (state government) द्वारा सभी जिला कलेक्टरों (collectors) को हितग्राहियों (beneficiaries) के आयुष्मान कार्ड बनवाने के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि CM निर्देश का पालन करते हुए तरफ जहां कई जिले इस मामले में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं राजधानी समेत सात जिलों की हालत खस्ता है।

भोपाल संभाग के तहत आने वाले जिलों ने आयुष्मान कार्ड बनाने में तेजी दिखाई है। वही उन जिलों में Card के फर्जीवाड़ा भी राजधानी के मुकाबले बहुत कम है जबकि गुणवत्ता की बात की जाए तो इसमें राजधानी सहित कई जिले बेहद पिछड़े हुए हैं। 5 मई को जारी एक रिपोर्ट में आयुष्मान भारत कार्ड को बड़ा खुलासा हुआ। जिसमें भोपाल को दिए गए लक्ष्य 11 लाख 75 हजार 805 लोगों के लिए आयुष्मान भारत का कार्ड बनवाना था। इसके लिए गरीबों को इलाज देने अफसरों द्वारा तेजी दिखाई गई है। फरवरी में 780349 आयुष्मान कार्ड जारी कर दिए गए। हालांकि ऐसे आयुष्मान कार्ड में 10231 आयुष्मान कार्ड फर्जी निकले थे। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने निरस्त कर दिया गया।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi