जब हाई कोर्ट ने कहा- पूर्व कर्मचारियों का करें सम्मान, पेंशनर के पेंशन का हुआ भुगतान, निदेशक को 5000 रुपए का हर्जाना

ग्वालियर, डेस्क रिपोर्ट। ग्वालियर हाई कोर्ट (Gwalior High court) ने वरिष्ठ अधिकारी को फटकार लगाई है। हाईकोर्ट की एकल पीठ ने कोषालय लेखा के निदेशक को फटकार लगाते हुए कहा है कि पूर्व कर्मचारियों (Pensioners) का सम्मान करें और उनके पेंशन (Pension) का समय पर भुगतान अवश्य करें। पूर्व कर्मचारी और पेंशनरों की पेंशन बंद करने के बाद कोषालय लेखा के निदेशक के खिलाफ जमानती वारंट जारी कर दिया गया था।

जमानती वारंट जारी करने के साथ ही पेंशनर्स को 1 लाख 32 हजार 561 रुके हुए पेंशन का भुगतान त्वरित प्रक्रिया के तहत किया गया। जिस पर हाईकोर्ट की एकल पीठ ने कोषालय व लेखा के निदेशक को फटकार लगाई। उन्हें कहा कि पूर्व कर्मचारियों का सम्मान करें, ना कि उनके पेंशन बंद कर उन्हें भूख की ओर धकेलने का काम करें। इसके साथ ही हाईकोर्ट ने कोषालय निदेशक राजेश सक्सेना पर 5000 रूपए का हर्जाना भी लगाया है। वही कोर्ट द्वारा लगाए गए हर्जाने की राशि निदेशक के वेतन से काटी जाएगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi