भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) में एक बार फिर से आईएएस अधिकारियों के तबादले (MP IAS Transfer) किए गए हैं। 1986 से लेकर 2006 तक के आईएएस अधिकारियों (IAS Officers) को नवीन पदस्थापना (new posting) सौंपी गई है। इस मामले में सामान्य प्रशासन विभाग (General Administration Department) ने आदेश जारी कर दिए हैं।
जिसके मुताबिक राज्य शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 5 अधिकारियों को नवीन पदस्थापना सौंपी है। जिसमें 1986 बैच के आईएएस अजीत केसरी को अपर मुख्य सचिव, किसान कल्याण और किसान विकास के वर्तमान दायित्व के साथ आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन और प्रबंधन अकादमी के महानिदेशक के पद पर नवीन पदस्थापना दी गई है। IAS केसरी के महानिदेशक आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन अकादमी का कार्यभार ग्रहण करने पर दीप्ति गौड़ मुखर्जी उक्त पद के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगी।
इसके साथ ही 1990 बैच के मलय श्रीवास्तव, अपर मुख्य सचिव, मध्य प्रदेश शासन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग वाले श्रीवास्तव को प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड के अध्यक्ष पद सहित अपर मुख्य सचिव, मध्य प्रदेश शासन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग का पदभार सौंपा गया है।
भिंड पुलिस ने बड़ी मात्रा में हथियारों की खेफ पकड़ी, दो आरोपी गिरफ्तार
वही 1990 बैच के एस एन मिश्रा अपर मुख्य सचिव, मध्य प्रदेश शासन जल संसाधन विभाग और अतिरिक्त प्रभार में परिवहन विभाग के अलावा नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण और अपर मुख्य सचिव मध्य प्रदेश शासन के उपाध्यक्ष सहित नर्मदा घाटी विकास विभाग और प्रबंध संचालक नर्मदा बेसिन प्रोजेक्ट कंपनी लिमिटेड, एवं नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण भोपाल और अपर मुख्य सचिव मध्य प्रदेश शासन जल संसाधन विभाग और अपर मुख्य सचिव मध्य प्रदेश शासन परिवहन विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।
इनके अलावा 1989 के IAS विनोद कुमार, अपर मुख्य सचिव, मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग और अपर मुख्य सचिव, मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग (भा.अ.प्र.) तथा विधिक और सतर्कता प्रकोष्ठ और अपर मुख्य सचिव, मुख्य सचिव कार्यालय को अपने वर्तमान कर्तव्य के साथ साथ अपर मुख्य सचिव, मध्य प्रदेश शासन, संसदीय कार्य विभाग का प्रभार अतिरिक्त रूप से सौंपा गया है।
इसके साथ ही आशीष कुमार, अपर सचिव, गृह विभाग और कार्यपालन संचालक आपदा प्रबंधन संस्थान अतिरिक्त प्रभार को अपर सचिव जल संसाधन विभाग और नर्मदा घाटी विकास पर पदस्थ किया गया है। दरअसल 1988 बैच के आईएएस आई.सी.पी केसरी 31 मार्च 2022 को सेवानिवृत्त हो चुके हैं। जिसके कारण इन आईएएस अधिकारियों को नवीन पदस्थापना सौंपी गई है।