MP Breaking News
Mon, Dec 15, 2025

मोहन कैबिनेट बैठक में इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी, कई बड़े फैसले भी लिए गए

Written by:Pooja Khodani
धार के पीएम मित्र पार्क के संंबंध में 3 सितंबर को दिल्ली में रोड शो होगा जिसमें देश -विदेश के उद्योगपति सहभागिता करेंगे और भू-आवंटन की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी।
मोहन कैबिनेट बैठक में इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी, कई बड़े फैसले भी लिए गए

Mohan Cabinet Meeting Decision : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज 2 सितंबर मंगलवार को सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में अहम कैबिनेट सम्पन्न हुई है। मंत्रालय में हुई इस बैठक में एक दर्जन प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। बैठक के बाद फैसलों की जानकारी देते हुए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि ग्वालियर कॉन्क्लेव में ₹3,500 करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। इस अवसर पर 7 निवेशकों को LOA जारी किए गए। यह आयोजन आगामी अक्टूबर में होने वाले ट्रैवल मार्ट का हिस्सा है। विक्रमादित्य वैदिक घड़ी अब मोबाइल ऐप के माध्यम से भी उपलब्ध है। इसे डाउनलोड कर आप अपने फोन पर हर उपयोगी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

मोहन कैबिनेट बैठक में इन प्रस्तावों को मंजूरी

  • नल-जल योजना के लिए 8,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त वित्तीय सहायता ।7. 27990 एकल गांव और 148 समूह जल योजना को मंजूरी।
  • इंदौर से उज्जैन तक ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे पर सर्विस रोड बनाने और उज्जैन में नए ओवरब्रिज के निर्माण को मंजूरी।उज्जैन निर्माण के लिए 371 करोड़ और
  • इंदौर-उज्जैन हाईटेक रोड निर्माण के लिए 2935.15 करोड़ खर्च होंगे।
  • 72 km की 972.16 करोड नर्मदा पुरम से टिमरनी मार्ग 2 लाइन बनाई जाएगी यह भी हाइब्रिड NOT मॉडल पर बनाया जाएगा
  • शहडोल फुटबॉल खिलाड़ियों की विदेश में कोचिंग की तैयारी।विदेशी खिलाड़ी ने शहडोल के खिलाड़ियों को कोच करने का प्रस्ताव दिया। फुटबॉल की कोचिंग के लिएशहडोल के खिलाड़ियों को भेजा जाएगा बाहर
  • धार जिले में बन रहे पीएम मित्र पार्क के संंबंध में 3 सितंबर को दिल्ली में रोड शो का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देश -विदेश के उद्योगपति सहभागिता करेंगे। इस अवसर पर भू-आवंटन की प्रक्रिया भी प्रारंभ की जाएगी।एक रुपए प्रतिवर्ग मीटर प्रीमियम और 120 रुपए प्रति फीट विकास शुल्क में जमीन एलॉट की जाएगी। इनके फॉर्म 22 अगस्त से 11 सितंबर तक मिलेंगे। इसमें 2 हजार करोड़ से ज्यादा लागत आएगी और तीन लाख नौकरियों का सृजन होगा। साथ ही एक लाख और अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेंगे।