MP की नई उपलब्धि, देश का पहला साउंड प्रूफ हाईवे तैयार, जानिए खासियत

सिवनी, डेस्क रिपोर्ट। वन्य जीव के संरक्षण (protection of wildlife) सहित पर्यावरण के विषय में बड़ा कदम उठाते हुए मध्य प्रदेश सरकार (shivraj government) ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। दरअसल मध्यप्रदेश (MP) में देश का पहला लाइट और साउंडप्रूफ हाईवे (Light and soundproof highway) तैयार किया गया है।केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin gadkari) ने बीते दिनों मध्य प्रदेश (MP) के सिवनी (seoni) में भारत के पहले ध्वनिरोधी राजमार्ग का उद्घाटन किया।

यह राजमार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग 7 पर स्थित है। यह साउंड प्रूफ हाईवे (Sound proof Highway) पेंच टाइगर रिजर्व से होकर गुजरता है। इसलिए इसका निर्माण इस तरह से किया गया है जिससे क्षेत्र में रहने वाले जानवरों को परेशानी न हो। यह NH 44 हाईवे नागपुर तक जाता है। नीचे परियोजना के विवरण के साथ राजमार्ग की विशेषताओं पर एक नज़र डालें और जानें कि इसे यहां कैसे हल्का और ध्वनिरोधी बनाया गया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi