MP News : लापरवाही पर बड़ा एक्शन, 14 कर्मचारी निलंबित, 7 के वेतन वृद्धि रोकने के आदेश जारी

MP NEWS

नर्मदापुरम/ग्वालियर, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) के अधिकारी कर्मचारी (employees) के लापरवाही (negligence) पर बड़ा एक्शन लिया जा रहा है। दरअसल नर्मदापुरम में जहां चुनावी ड्यूटी (election duties) के दौरान लापरवाही बरतने वाले 7 कर्मचारियों के वेतन वृद्धि (increment) रोकने के आदेश दे दिए गए हैं। बता दें कि प्रशिक्षण के दौरान 7 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए थे। जिसके बाद कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा कर्मचारियों के वेतनवृद्धि रोकने के आदेश दिए गए हैं।

बता दें कि जिला शिक्षा अधिकारी और नोडल प्रशिक्षण अरुण कुमार इंग्ले द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि पंचायत आम निर्वाचन 2022 के लिए मतदान कर्मी का प्रशिक्षण किया जाए। इसके लिए विकासखंड स्तर पर प्रक्रिया आयोजित की जा रही प्रशिक्षण में जो मतदानकर्मी बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाए जाते हैं। उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है हालांकि ऐसे 18 कर्मचारी प्रशिक्षण में अनुपस्थित पाए गए थे। जिसमें से 7 मतदान कर्मी के द्वारा प्रतिवाद प्रस्तुत नहीं करने का उनके एक वेतन वृद्धि रोकने के आदेश जारी किए हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi