MP News : लापरवाही पर बड़ा एक्शन, TI-डाक सहायक सहित 3 निलंबित, 30 को नोटिस जारी

mp suspend

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट मध्यप्रदेश (MP) में लापरवाह अधिकारी कर्मचारियों (negligent officer employees) पर कार्रवाई का सिलसिला जारी है। एक तरफ जहां कई अधिकारी कर्मचारी पर निलंबन की कार्रवाई की गई है। वहीं दूसरी तरफ कर्मचारियों को नोटिस जारी करने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। पहली कार्रवाई खंडवा (khandwa) जिले में की गई। जहां बाइक चोरी के मामले में गिरफ्तार किए आरोपी की मौत से हड़कंप मचा हुआ है। बता दे कि परिवार के लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

परिवार के लोगों का आरोप है कि तबीयत खराब होने के बाद भी आरोपी को अस्पताल नहीं ले जाया गया। जिससे लापरवाही के कारण उसकी मौत हो गई है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने सख्त कदम उठाए हैं और कोतवाली टीआई को निलंबित कर उसे लाइन अटैच कर दिया गया है। साथ ही इस मामले की जुडिशयल जांच के भी आदेश दिए गए हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi