Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

MP News : लापरवाही पर बड़ा एक्शन, CEO निलंबित, 1 की सेवा बर्खास्त, 240 को नोटिस जारी, 5 की वेतन वृद्धि रोकी

MP NEWS

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। MP में शासन का आदेश न मानने वाले और लापरवाह अधिकारी कर्मचारी (MP Officers) पर कार्रवाई का सिलसिला जारी है। दरअसल दमोह (damoh) में एक कार्रवाई की गई है। जहां दायित्व के निर्वहन में उदासीनता बरतने की वजह से मुख्य कार्यपालन अधिकारी (CEO) आशीष अग्रवाल को निलंबित (suspend) कर दिया गया है। दरअसल इसके लिए शासन की योजनाओं के लक्ष्य पूर्ति और कार्यों में प्रगति ना देखने के कारण यह कार्रवाई की गई है। इस मामले में सागर आयुक्त द्वारा जारी किए आदेश में कहा गया है कि कलेक्टर दमोह द्वारा भेजे गए प्रस्ताव में जनपद पंचायत पथरिया के संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक में प्रभावशाली और संतोष प्रगति ना देखते हुए जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पर निलंबन की कार्रवाई की गई है।

जारी आदेश के मुताबिक आवास योजना मनरेगा (MNREGA) और सीएम हेल्पलाइन (CM Helpline) सहित अन्य योजनाओं में दिए गए लक्ष्य में किसी प्रकार की उन्नति देखने को नहीं मिली है। इसके अलावा अन्य शासकीय योजनाओं में भी संतोषजनक प्रदर्शन नहीं किए जाने पर निलंबन की कार्रवाई की गई है। वहीं आशीष अग्रवाल का मुख्यालय जिला पंचायत टीकमगढ़ नियुक्त किया गया। निलंबन की अवधि में जिला पंचायत टीकमगढ़ नियुक्त होना होगा।

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi