MP News: मप्र में शुरू हुई राष्ट्रीय शिक्षा नीति, बोले शिवराज- अग्रणी राज्य में शामिल होगा प्रदेश

Kashish Trivedi
Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) में शिक्षा की गुणवत्ता (quality of education) को सुधारने के लिए केंद्र (central) द्वारा प्रस्तावित राष्ट्रीय शिक्षा नीति (National education policy) का शुभारंभ किया जा रहा है। इस मौके पर राज्यपाल मंगू भाई पटेल (governer mangubhai patel) और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan)  ने मिंटो हॉल में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान जहां राज्यपाल मंगू भाई पटेल और CM Shivraj ने सफलता के सोपान पत्रिका का विमोचन किया। वहीं इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि नई शिक्षा नीति विद्यार्थियों के जीवन पर खासा प्रभाव पड़ेगा और वह उच्च शिक्षा में कुशलता प्राप्त करेंगे।

CM Shivraj ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को हम आज से मध्यप्रदेश में शुरू कर रहे हैं। मैं प्रधानमंत्री मोदी
जी को धन्यवाद देता हूं कि विद्यार्थिकों के जीवन को बदलने वाली नई शिक्षा नीति उनके नेतृत्व में बनी। स्वामी विवेकानंद जी ने एक पंक्ति में शिक्षा का उद्देश्य बता दिया। शिक्षा वह है जो मनुष्य को मनुष्य बना दे। इसमें सारी चीजें अंतर्निहित हैं। इसके और विस्तार में जायें तो शिक्षा ऐसी हो जो ज्ञान दे, कौशल दे और नागरिकता के संस्कार भी दे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi