Thu, Dec 25, 2025

MP News : 88 लाख लोगों को बड़ा तोहफा, करोड़ों रूपए का मिलेगा लाभ, तैयारी शुरू

Written by:Kashish Trivedi
Published:
Last Updated:
MP News : 88 लाख लोगों को बड़ा तोहफा, करोड़ों रूपए का मिलेगा लाभ, तैयारी शुरू

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) में जल्द जनता को बड़ी राहत मिलेगी। दरअसल मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी (Madhya Pradesh Electricity Distribution Company) द्वारा कोरोना काल (corona era) के दौरान के बिल माफ (Electriciy bill) करने की कवायद शुरू कर दी गई है। इसके लिए सीएम शिवराज (CM Shivraj) द्वारा कुछ दिन पहले बड़ी घोषणा की गई थी। जिसके बाद अप्रैल में 6400 करोड रुपए माफ किए जाएंगे।

वहीं जो उपभोक्ता बिल भर चुके हैं उन्हें अगले महीने के बिल में बिल की राशि को समायोजित किया जाएगा। वहीं इसका फायदा करोड़ों उपभोक्ताओं को मिलेगा। इसके लिए सर्वर को अपग्रेड करने का काम किया जा रहा है। वहीं ग्वालियर चंबल संभाग के सभी सर्कल पर लाखों घरों के 2100 करोड़ रुपए माफ किए जाएंगे।

Read More : MP : लापरवाही पर बड़ा एक्शन, पंचायत सचिव सहित 3 निलंबित, 5 अधिकारी को नोटिस जारी

बता दे कि कोरोना काल के दौरान बहुत से लोग बिजली के बिल का भुगतान नहीं कर पाए थे। जिसके कारण से लोगों के काफी बिल बकाया हो गए थे। वही Electricity Bill शुल्क वसूली के लिए शिवराज सरकार द्वारा समाधान योजना भी लागू की गई थी। जिसमें दो महीने तक इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन किए थे लेकिन लोगों द्वारा बिल का भुगतान नहीं किया गया।

लोगों के बिल का भुगतान नहीं होने की वजह से उनके कनेक्शन काटे जा रहे थे। जिनके चलते अब कोरोना काल के दौरान बकाया बिजली बिल को माफ किया जा रहा है। वहीं अप्रैल महीने में लाखों उपभोक्ताओं के बिजली बिल माफ होंगे। वहीं सीएम शिवराज ने घोषणा की थी कि 88 लाख घरेलू उपभोक्ता के करीब 6400 करोड़ रुपए माफ किए जाएंगे। इतनी सीएम शिवराज ने कहा था कि समाधान योजना के तहत प्रदेश के 48 लाख उपभोक्ताओं के 189 करोड़ रुपए जमा किए गए थे।