Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

MP News: इस तैयारी में सरकार! विभागों को लेकर जल्द हो सकता है बड़ा फैसला

MP

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) में अनुपयोगी खर्चों पर रोक लगाने के लिए शिवराज सरकार (shivraj government) बड़ा फैसला लेने जा रही है। दरअसल सूत्रों की मानें तो कई विभागों (department) ने एक एक प्रकृति वाले विभागों को एक दूसरे में मर्ज (merge) करने का प्रस्ताव दिया है। माना जा रहा है कि जल्द एक सामान्य प्रकृति वाले विभागों को एक दूसरे में मर्ज कर दिया जाएगा। हालांकि इसकी कवायद 3 साल पहले से चल रही थी लेकिन अब तक इस पर कोई फैसला नहीं हो पाया है।

ज्ञात हो कि Corona की दूसरी लहर (second wave) ने देश भर में भारी तबाही मचाई थी। जिसके बाद आर्थिक स्थिति पर बड़ा प्रभाव पड़ा है। वहीं 3 साल पहले से शिवराज सरकार द्वारा एक समान एक प्रकृति वाले विभागों को एक दूसरे में मर्ज करने की बात कही जा रही है लेकिन विधानसभा चुनाव (assembly election) सहित कोरोना की वजह से इसकी कार्यवाही रोक दी गई थी। हालांकि एक बार फिर से वरिष्ठ अफसरों के साथ इस बात पर चर्चा की जा रही है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi