MP: नवंबर में भोपाल-जबलपुर से चलेगी 8 स्पेशल ट्रेनें, 4 में लगेंगे अतिरिक्त कोच, देखै रूट-शेड्यूल

Pooja Khodani
Published on -
irctc rain news

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के रेलयात्रियों (MP Railway News) के लिए खुशखबरी है।त्यौहारी सीजन को देखते हुए रेलवे ने भोपाल, सतना, होशंगाबाद और जबलपुर रूट से 8 स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है।वही भोपाल—बिलासपुर एक्सप्रेस और दुर्ग-भोपाल एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच लगे रहेंगे।

MP Government Job 2022: यहां 55 पदों पर निकली है भर्ती, प्रक्रिया जारी, 10 नवंबर लास्ट डेट, जानें आयु-पात्रता

गाड़ी संख्या 02105 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 2 नवंबर को लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से सुबह 5.15 बजे से चलेगी। गाड़ी संख्या 02106 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 4 नवंबर को गोरखपुर स्टेशन से सुबह 3 बजे से चलेगी।यह खण्डवा, हरदा, इटारसी, रानी कमलापति, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशनों पर रुकेगी। इसमें फर्स्ट एसी का 1, सेकंड एसी का 1, थर्ड एसी के 2, स्लीपर क्लास के 10, जनरल के 6, एलएलआरडी के 2 समेत 22 कोच रहेंगे।

गाड़ी संख्या 01027 दादर-गोरखपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 30 अक्टूबर से 29 नवंबर तक सप्ताह में 4 दिन प्रति मंगलवार, गुरुवार, शनिवार एवं रविवार को दादर स्टेशन से दोपहर 2.15 बजे से चलेगी। गाड़ी संख्या 01028 गोरखपुर-दादर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 1 नवंबर से 1 दिसंबर तक सप्ताह में चार दिन प्रति सोमवार, मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को गोरखपुर स्टेशन से दोपहर 2.25 बजे से चलेगी। यह हरदा, इटारसी, रानी कमलापति, बीना, ललितपुर, टीकमगढ़, खरगापुर, महाराज छत्रसाल, खजुराहो स्टेशनों पर रुकेगी। इसमें सेकंड एसी का 1, थर्ड एसी के 3, स्लीपर के 8, जनरल क्लास के 3, एलएलआरडी के 2 समेत 17 कोच रहेंगे।

यह भी पढ़े…कच्चे तेल में गिरावट, पेट्रोल-डीजल में हुआ उछाल, MP में बढ़ें ईंधन के दाम,यहाँ जानें ताजा भाव 

गाड़ी संख्या 01663 रानी कमलापति-दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 1 नवंबर को रानी कमलापति स्टेशन से दोपहर 2.20 बजे प्रस्थान कर, 3.22 बजे होशंगाबाद ,4.05 बजे इटारसी, 5.12 बजे पिपरिया, 6.35 बजे नरसिंहपुर, 7.45 बजे जबलपुर, रात 9.05 बजे कटनी, 9.50 बजे मैहर, 10.40 बजे सतना पहुंचेगी और फिर अगले दिन सुबह 8.45 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 01664 दानापुर-रानी कमलापति सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 2 नवंबर को दानापुर स्टेशन से दोपहर 12.45 बजे चलकर अगले दिन रात 12.55 बजे सतना, 1.28 बजे मैहर, रात 2.30 बजे कटनी, रात 3.50 बजे जबलपुर, सुबह 5.00 बजे नरसिंहपुर, 6.10 बजे पिपरिया, 7.10 बजे इटारसी, 7.53 बजे होशंगाबाद और 9.50 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुँचेगी। इस गाड़ी में सेकंड एसी का 1, थर्ड एसी के 2, स्लीपर के 12, जनरल के 4, एसएलआरडी एवं जनरेटर कार के 1-1 समेत कुल 21 कोच रहेंगे।

यह भी पढ़े…कर्मचारियों-पेंशनरों को बड़ा तोहफा, महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी, CM ने दी मंजूरी, नवंबर में बढ़कर आएगी सैलरी

गाड़ी संख्या 01417 पुणे-दानापुर स्पेशल ट्रेन एक नंवबर को पुणे स्टेशन से रात 12.10 बजे प्रस्थान कर, 13.15 बजे इटारसी, शाम 4.50 बजे जबलपुर और अगले दिन सुबह आठ बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी।वही गाड़ी संख्या 01418 दानापुर- पुणे स्पेशल ट्रेन 2 नवंबर तक दानापुर स्टेशन से सुबह 11.00 बजे प्रस्थान कर, रात 22.15 बजे जबलपुर अगले दिन रात 1.50 बजे इटारसी और दोपहर 4.30 बजे पुणे स्टेशन पहुंचेगी।यह ट्रेन इटारसी, जबलपुर, सतना स्टेशनों पर ठहराव लेकर चलेगी।

इन ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच

  •  गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस में एक से 30 नवंबर तक व गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस में तीन नवंबर से दो दिसंबर तक स्लीपर कोच लगाया जाएगा।
  • गाड़ी संख्या 12853 दुर्ग-भोपाल एक्सप्रेस में एक से 30 नवंबर तक व गाड़ी संख्या 12854 भोपाल-दुर्ग एक्सप्रेस में दो नवंबर से एक दिसंबर तक स्लीपर श्रेणी का एक कोच लगा रहेगा।

About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News