Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

MP ओबीसी आरक्षण पर उलझन में विभाग, उम्मीदवारों में बढ़ता आक्रोश, जानें पूरा मामला

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।  मध्य प्रदेश में ओबीसी आरक्षण (MP OBC Reservation) को लेकर अभी भी मामला अटका हुआ है। ऐसे में 14 फ़ीसदी से 27 फीसद आरक्षण (27% Reservation) सरकार के साथ-साथ विभागों के लिए भी चुनौती बनकर बैठा हुआ है। कई मामलों में विभाग (Department) द्वारा 27% ओबीसी आरक्षण देने की प्रक्रिया अपनाई है लेकिन ऐसे मामले फौरन ही न्यायालय पहुंच गए। ऐसे में अब ओबीसी आरक्षण के शिकार हुए चयनित शिक्षक में भारी विरोध देखा जा रहा है। इतना ही नहीं चयनित शिक्षकों ने सरकार को अल्टीमेटम (Ultimetum) भी दे दिया है।

दरअसल बीते दिन स्कूल शिक्षा विभाग और जनजातीय कार्य विभाग द्वारा शिक्षकों की नियुक्ति पत्र आदेश जारी किए गए थे। 16 मार्च को जारी हुए इस आदेश में ओबीसी वर्ग एक भी उम्मीदवार की नियुक्ति नहीं की गई। जिसके बाद से ओबीसी वर्ग के चयनित शिक्षक विरोध में है। इस मामले में ओबीसी उम्मीदवारों का कहना है कि स्कूल शिक्षा और जनजातीय कार्य विभाग द्वारा सभी विषयों की नियुक्ति पत्र जारी कर दिए गए हैं। लेकिन ओबीसी उम्मीदवारों की नियुक्ति पत्र जारी नहीं किए गए जबकि 27 फीसद के हिसाब से उम्मीदवारों को नियुक्ति का लाभ दिया जाना चाहिए था।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi