MP : महिलाओं-स्व सहायता समूह को सीएम शिवराज देंगे बड़ा तोहफा, मिलेगा 200 करोड़ रुपए का लाभ, बैंक ऋण करेंगे वितरित

cm shivraj

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश(MP) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) 12 अगस्त को हितग्राहियों (beneficiaries) को बड़ा तोहफा देंगे। सीएम शिवराज 12 अगस्त को सहायता समूह की महिलाओं (Self help group) से सीधे संवाद करेंगे। साथ ही समूह को 200 करोड़ रुपए के ऋण वितरित करेंगे। दरअसल सभी जिलों से 300 से ज्यादा स्व सहायता समूह की महिलाएं राजधानी भोपाल पहुंचेंगी। इसके अलावा सभी ग्राम पंचायत में भी समूह सदस्य वर्चुअल इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे।

दरअसल महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए अब राज्य सरकार द्वारा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (State Rural Livelihood Mission) से ग्रामीण क्षेत्र के निर्धन महिलाओं को रोजगार से जोड़ा जा रहा है। इसके लिए स्व सहायता समूह से जोड़कर उन्हें सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की तैयारी की गई है। प्रदेश के 45000 ग्रामों में लगभग तीन लाख 84 हजार समूह का गठन किया गया। जिसमें 43 लाख परिवार जुड़े हुए हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi