MP News: लापरवाही पर बड़ा एक्शन, 5 CMO की एक-एक वेतनवृद्धि रोकी

Kashish Trivedi
Published on -
CM HELPLINE

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट मध्यप्रदेश (MP) में लापरवाही पर कार्रवाई जा रही है। आए दिन कार्य में अनियमितता सहित लापरवाही बरतने वाले अधिकारी कर्मचारियों पर एक्शन (Action) लिया जा रहा है। इसी बीच 5 सीएमओ (CMO) की 1-1 के वेतन वृद्धि (pay raise) रोकने के आदेश जारी किए है।

जानकारी के मुताबिक सीएम हेल्पलाइन(CM Helpline) में निराकरण में लापरवाही बरतने के कारण 5 सीएमओ पर एक्शन लिया गया है। इस बीच पांच अधिकारियों की एक-एक वेतन वृद्धि रोकने के आदेश दिए गए हैं। यह कार्रवाई बुधवार 24 नवंबर को की गई है।

Read More: Sex Racket : बांग्लादेशी लड़कियों से देह व्यापार कराने वाले मुख्य सरगना का भांडाफोड़, 7 गिरफ्तार

आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने सी.एम. हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण में प्रभावी कार्यवाही नहीं करने पर 5 मुख्य नगर पालिका अधिकारियों की एक-एक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने के आदेश दिये हैं।

श्रीवास्तव ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद ओंकारेश्वर मोनिका पारधी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद ओरछा प्रताप सिंह खेंगर, प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद डूमर कछार जिला अनूपपुर राजेन्द्र कुशवाह, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद जामई जिला छिंदवाड़ा सत्येन्द्र शालवार और प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद बिष्टान जिला खरगोन महिमाराम पिपल्या की एक-एक वेतनवृद्धि रोकने के आदेश दिये हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News