MP पंचायत चुनाव : 115 जनपद पंचायत की 8702 ग्राम पंचायत ने 25 जून को पहले चरण का मतदान, जाने अपडेट

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट मध्य प्रदेश चुनाव (MP panchayat Election) पर बड़ी अपडेट सामने आई है। दरअसल त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के वोटिंग (panchayat chunav first phase voting) के लिए आज दोपहर 3:00 बजे से प्रचार थम गया है। पहले चरण के मतदान (voting) 25 जून को होने है। वही 23 जून 3:00 बजे से सार्वजनिक सभा प्रतिबंधित कर दी गई है। जबकि दूसरे व तीसरे चरण का चुनाव 1 जुलाई और 8 जुलाई को कराया जाना है।

बता दें के 4 लाख प्रतिनिधियों का चुनाव तीन चरणों में कराया जाना है। जिला पंचायत के 875 सदस्य के अलावा 52 जिलों के जनपद पंचायत सदस्य 313 जनपद के 22921 सरपंच सहित तीन लाख 63 हजार पंच चुने जाएंगे। जानकारी के मुताबिक त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन में 25 जून को प्रथम चरण में 52 जिलों में 115 जनपद पंचायत की 8 हजार 702 ग्राम पंचायत में मतदान होगा। मतदान सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक तक होगा। इस दिन 27 हजार 49 मतदान केन्द्र में एक करोड़ 49 लाख 23 हजार 165 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi