MP पंचायत चुनाव : प्रथम चरण का मतदान शुरू, 52 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात, इन क्षेत्रों में आज नहीं होगी मतगणना

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (MP Panchayat Elections) के पहले चरण का मतदान (first phase voting) आज शुरू हो गया। सुबह 7:00 बजे से मतदान की प्रक्रिया (voting) शुरू की गई है। वहीं दोपहर 3:00 बजे तक मतदान (polling) जारी रहेगा। प्रदेशभर के 1 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मतदान का उपयोग करेंगे जबकि इंदौर में कुल 6,72318 मतदाता प्रथम चरण के चुनाव में मतदान करेंगे।

इंदौर – जिले में बारिश 17 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें 212 को संवेदनशील और 70 को अति संवेदनशील मतदान केंद्र चिन्हित किया गया। वहीं केंद्र पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था तैनात किए गए। मतदान केंद्र पर मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरण करते समय कलेक्टर मनीष सिंह ने वेतन कार्य का जायजा लिया था। इस दौरान उन्होंने निष्पक्ष और निर्भीक शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए थे। इंदौर जिले से 17 जिला पंचायत सदस्य के 50 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। जनपद सदस्य के 98 पदों के लिए 308 सरपंच के 314 पदों के लिए 1259 और 1342 पद के लिए 3345 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi