MP Police : पुलिस आरक्षक भर्ती के फिजिकल फिटनेस टेस्ट की तारीखों में बदलाव, जानें अब किस महीने में होगी परीक्षा

30 सितम्बर, 1 अक्टूबर एवं 2 अक्टूबर, 2024 को होने वाले शारीरिक दक्षता परीक्षण की तिथियाँ पुनर्निर्धारित की गई हैं। अब इन तिथियों पर होने वाला शारीरिक दक्षता परीक्षण 18, 19 एवं 20 नवम्बर, 2024 को किया जायेगा।

PHQ Bhopal

MP Police :  मध्य प्रदेश पुलिस की आरक्षक (जीडी ) एवं (रेडियो) की भर्ती परीक्षक 2023 के फिजिकल फिटनेस टेस्ट की तारीखों में बदलाव किया गया है,  पहले ये परीक्षा 30 सितम्बर , 1 अक्टूबर और 2 अक्टूबर को प्रतावित थी लेकिन अब ये परीक्षा 18, 19 और 20 नवम्बर को आयोजित की जाएगी।

भारी बारिश के चलते आरक्षक भर्ती 2023 फिजिकल टेस्ट की तारीखों में बदलाव       

पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि 26, 27 एवं 28 सितम्बर, 2024 को हुई भारी बारिश के कारण पुलिस आरक्षक (जीडी) एवं (रेडियो) की भर्ती वर्ष 2023 के शारीरिक दक्षता परीक्षण हेतु तैयार मैदान उपयुक्त न रह जाने के कारण 30 सितम्बर, 1 अक्टूबर एवं 2 अक्टूबर, 2024 को होने वाले शारीरिक दक्षता परीक्षण की तिथियाँ पुनर्निर्धारित की गई हैं।

18, 19 एवं 20 नवम्बर, 2024 को होगा फिजिकल फिटनेस टेस्ट 

विज्ञप्ति ने आगे कहा गया कि अब इन तिथियों पर होने वाला शारीरिक दक्षता परीक्षण 18, 19 एवं 20 नवम्बर, 2024 को किया जायेगा। परीक्षण केंद्र, स्थान एवं शेष तिथियों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।संबंधित अभ्यर्थी अपना संशोधित दिनांक का प्रवेश-पत्र म.प्र. कर्मचारी चयन मण्डल (ESB) की वेबसाईट से डाउनलोड कर, निर्धारित दिनांक को परीक्षण में शामिल हों।

सीएम डॉ यादव ने अभी अभ्यर्थियों की दी अग्रिम शुभकामनायें 

उधर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भी ट्वीट कर इस बदलाव की जानकारी दी है जिससे अभ्यर्थियों की किसी तरह की शंका न हो क्योंकि पिछले दिनों सोशल मीडिया पर आई एक भ्रामक खबर का खंडन शासन को करना पड़ा था, मुख्यमंत्री ने लिखा प्रदेश के सभी युवाओं के हित में लिया यह निर्णय निश्चित ही पुलिस आरक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों को तैयारी केअतिरिक्त समय देगा। सभी को अग्रिम शुभकामनाएं।

 


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News