MP Police : मध्य प्रदेश पुलिस की आरक्षक (जीडी ) एवं (रेडियो) की भर्ती परीक्षक 2023 के फिजिकल फिटनेस टेस्ट की तारीखों में बदलाव किया गया है, पहले ये परीक्षा 30 सितम्बर , 1 अक्टूबर और 2 अक्टूबर को प्रतावित थी लेकिन अब ये परीक्षा 18, 19 और 20 नवम्बर को आयोजित की जाएगी।
भारी बारिश के चलते आरक्षक भर्ती 2023 फिजिकल टेस्ट की तारीखों में बदलाव
पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि 26, 27 एवं 28 सितम्बर, 2024 को हुई भारी बारिश के कारण पुलिस आरक्षक (जीडी) एवं (रेडियो) की भर्ती वर्ष 2023 के शारीरिक दक्षता परीक्षण हेतु तैयार मैदान उपयुक्त न रह जाने के कारण 30 सितम्बर, 1 अक्टूबर एवं 2 अक्टूबर, 2024 को होने वाले शारीरिक दक्षता परीक्षण की तिथियाँ पुनर्निर्धारित की गई हैं।
18, 19 एवं 20 नवम्बर, 2024 को होगा फिजिकल फिटनेस टेस्ट
विज्ञप्ति ने आगे कहा गया कि अब इन तिथियों पर होने वाला शारीरिक दक्षता परीक्षण 18, 19 एवं 20 नवम्बर, 2024 को किया जायेगा। परीक्षण केंद्र, स्थान एवं शेष तिथियों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।संबंधित अभ्यर्थी अपना संशोधित दिनांक का प्रवेश-पत्र म.प्र. कर्मचारी चयन मण्डल (ESB) की वेबसाईट से डाउनलोड कर, निर्धारित दिनांक को परीक्षण में शामिल हों।
सीएम डॉ यादव ने अभी अभ्यर्थियों की दी अग्रिम शुभकामनायें
उधर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भी ट्वीट कर इस बदलाव की जानकारी दी है जिससे अभ्यर्थियों की किसी तरह की शंका न हो क्योंकि पिछले दिनों सोशल मीडिया पर आई एक भ्रामक खबर का खंडन शासन को करना पड़ा था, मुख्यमंत्री ने लिखा प्रदेश के सभी युवाओं के हित में लिया यह निर्णय निश्चित ही पुलिस आरक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों को तैयारी केअतिरिक्त समय देगा। सभी को अग्रिम शुभकामनाएं।
मध्य प्रदेश आरक्षक भर्ती शारीरिक दक्षता परीक्षा में वर्षा की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए परीक्षा दिनांक में किए गए संशोधन हेतु निम्नानुसार व्यवस्था की गई है ।#MadhyaPradesh
#PoliceRecruitment
#ESB pic.twitter.com/tUKXJwRNhI— Madhya Pradesh Police (@MPPoliceDeptt) September 28, 2024
पिछले कुछ दिनो से भारी बारिश के कारण हुई असुविधा को देखते हुए पुलिस आरक्षक भर्ती (GD) एवं (Radio) वर्ष 2023 के शारीरिक दक्षता परीक्षण (फिजिकल) जो पूर्व में 30 सितम्बर, 1 अक्टूबर और 2 अक्टूबर 2024 को होना निर्धारित किया गया था, इन तिथियों को आगे बढ़ाते हुए 18, 19 एवं 20 नवंबर करने…
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) September 28, 2024