इंदौर, डेस्क रिपोर्ट मध्य प्रदेश की सियासत (MP Politics) हमेशा से अप्रत्याशित रही है। दरअसल प्रदेश में कौन सी घटना पर नया बवाल देखने को मिल जाए, यह आकलन लगाना बेहद मुश्किल है। ऐसा ही एक मामला इंदौर (Indore) में देखा जा रहा है। मध्य प्रदेश राजनीति में यह मामला साइबर क्राइम (cyber crime) का है। दरअसल बीजेपी विधायक (BJP MLA) द्वारा कांग्रेस (congress) के महापौर प्रत्याशी को जीत की बधाई देने पर हंगामा मच गया है। इसके साथ ही बधाई पर भारी बवाल को देखते हुए अब बीजेपी विधायक ने साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज कराई है।
नगरीय निकाय चुनाव (MP urban body election) में इंदौर से एक तरफ जहां कांग्रेस ने संजय शुक्ला को महापौर पद के लिए प्रत्याशी नियुक्त किया है। वही दूसरी तरफ इंदौर से BJP ने पुष्यमित्र भार्गव को महापौर पद के लिए चुना है। हालांकि इंदौर में इन दोनों के बीच जहां एक तरफ प्रतिस्पर्धा की आशंका जताई जा रही है। वहीं बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला के फेसबुक पर उनका एक स्क्रीनशॉट वायरल हो गया। जिसमें उन्होंने कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला को जीत की बधाई दे दिया है। हालांकि अब इस बधाई पर हंगामा हुआ है।
जिसके बाद मेंदोला ने साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज करते हुए कहा है कि उनके फेसबुक पर इसका स्क्रीनशॉट को एडिट कर उसमें आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल करसे वायरल किया गया है। मेंदोला ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि कल रात उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर इंदौर के बीजेपी के मेयर पद के संभावित प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव की इमेज के साथ एक पोस्ट शेयर किया था।
UGC की नई गाइडलाइन, PhD प्रवेश को लेकर बदले नियम, उम्मीदवारों के लिए जानना आवश्यक
हालांकि उसी पोस्ट के स्क्रीनशॉट को एडिट किया गया है और उसमें आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए उस पोस्ट के जरिए कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला को जीत की बधाई दी गई है। बीजेपी विधायक का कहना है कि शरारती तत्वों द्वारा उनकी पोस्ट की स्क्रीनशॉट को एडिट किया गया है। साथ ही उसमें छेड़छाड़ कर जीत की बधाई दिए जाने के लिए जिस भाषा का इस्तेमाल किया गया वह बेहद आपत्तिजनक है। भारतीय जनता पार्टी की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने और मानहानि के उद्देश्य से यह कृत्य किए जाने का आरोप बीजेपी विधायक ने लगाया है।
इतना ही नहीं बीजेपी विधायक ने साइबर क्राइम को दर्ज करवाई शिकायत में कहा है कि यह साइबर क्राइम का गंभीर मामला है और शेयर किए जा रहे। बीजेपी विधायक ने कहा है कि आपत्तिजनक फैब्रिकेट पोस्ट के स्क्रीनशॉट पर तत्काल वैधानिक कार्रवाई की जाए और साइबर क्राइम की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया जाए।
इंदौर में बीजेपी ने लंबे विचार मंथन के बाद पुष्यमित्र भार्गव का नाम तय किया है। भार्गव 41 साल के हैं और ABVP से जुड़े हुए हैं। मेयर पद के लिए इनका मुकाबला कांग्रेस के संजय शुक्ला से होना है। बीजेपी के महापौर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव की उम्र 41 वर्ष है। उन्होंने LLB-LLM की शिक्षा हासिल किए। इसके अलावा वह छात्र राजनीति के दौरान एबीवीपी से भी जुड़े हुए थे। वर्तमान में उनका कोई पद नहीं है और वह संघ की पसंद है।
जबकि कांग्रेस के संजय शुक्ला की उम्र 53 वर्ष है, ग्रेजुएट होने के अलावा राजनीतिक करियर के तौर पर वह पार्षद कांग्रेस प्रदेश महामंत्री और विधायक पद पर हैं। वर्तमान में वह इंदौर से विधायक हैं और उन्हें कमलनाथ और दिग्विजय सिंह का करीबी बताया जाता है।