Mon, Dec 29, 2025

MP Politics: कांग्रेस ने की जिला प्रभारियों की नियुक्ति, यहां देखें लिस्ट

Written by:Kashish Trivedi
Published:
MP Politics: कांग्रेस ने की जिला प्रभारियों की नियुक्ति, यहां देखें लिस्ट

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। प्रदेश (madhya pradesh) में आगामी चुनाव (upcoming election) को लेकर सभी पार्टियों की तैयारी शुरू हो गई है। पार्टी से लेकर संगठन स्तर पर पार्टी (MP Politics) को मजबूती देने के लिए प्रभारियों की नियुक्ति की जा रही है। इसी बीच कांग्रेस (congress) ने पिछड़ा वर्ग विभाग (OBC) के जिला प्रभारियों की नियुक्ति की है। राज्यसभा सांसद, पूर्व मंत्री और मध्य प्रदेश कांग्रेस पिछड़ा वर्ग संगठन के प्रांत अध्यक्ष राजमणि पटेल ने इसकी सूची जारी की है।

Read More: Bhind Jail Accident: सेंट्रल जेल में बड़ा हादसा, 2 दर्जन कैदी मलबे में दबे, 8 की हालत नाजुक

इसके साथ ही साथ मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग ने संभागीय प्रभावित की भी सूची जारी की है जिसमें ग्वालियर, चंबल, जबलपुर और नर्मदापुरम संभाग के लिए प्रभारियों की घोषणा की गई है। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा विभाग के संभागीय प्रभारियों में चंबल संभाग विद्या रानी वर्मा को सौंपा गया। ग्वालियर संभाग जयकिशन मांझी, जबलपुर संभाग मारूफ अहमद और नर्मदा पुरम संभाग में मोहन झालिया की नियुक्ति की गई है।