MP Politics : BJP में परिवारवाद को लेकर कांग्रेस नेत्री ने कसा तंज

Kashish Trivedi
Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।  प्रदेश सरकार (state government) के मंत्री के द्वारा अपने भाई और भतीजे को जनपद पंचायत और जिला पंचायत के चुनाव (MP panchayat election) में खड़ा करने पर MP Politics में अब कांग्रेस (Congress) ने इसे मुद्दा बना लिया है। कांग्रेस की उपाध्यक्ष संगीता शर्मा (Sangeeta sharma) ने कटाक्ष करते हुए कहा है कि बीजेपी में परिवारवाद (BJP Familyism) नहीं चलेगा लेकिन सिंधिया (Scindia) के लिए सब माफ़ है। मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों का शबाब जोरों पर है और पंचायत चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए जा रहे हैं।

प्रदेश सरकार के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के भाई हीरा सिंह राजपूत और भतीजे अरविंद सिंह जनपद पंचायत चुनाव में भाग्य आजमा रहे हैं। हीरा सिंह राहतगढ़ जनपद के वार्ड क्रमांक 4 से और अरविंद सिंह राहतगढ़ के वार्ड क्रमांक पांच से अपना नामांकन भर चुके हैं। इन दोनों जनपद क्षेत्रों में कुछ प्रत्याशियों ने हीरा सिंह और अरविंद सिंह के समर्थन में अपने नाम वापस ले लिए हैं और हीरा और अरविंद दोनों की जीत सुनिश्चित करने का आश्वासन भी दिया है।

  MP School : छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर, जल्द होगा साइकिल का वितरण, टेंडर जारी

इस पर कटाक्ष करते हुए कांग्रेस की मीडिया विभाग की उपाध्यक्ष संगीता शर्मा ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि “बीजेपी में अब नो परिवारवाद। बस चलेगा भाई भतीजावाद।” एक और ट्वीट में संगीता ने लिखा है “बीजेपी में अब नहीं चलेगा परिवारवाद, बस भाई साहब सिंधिया का कुनबा रहे आबाद।”

उल्लेखनीय है कि मंत्री गोविंद सिंह राजपूत सिंधिया के कट्टर समर्थक माने जाते हैं। हालांकि जनपद जिला और पंचायत चुनावों में पार्टी आधार पर चुनाव नहीं हो रहे हैं। लेकिन कुछ दिन पहले ही बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने परिवारवाद को लेकर भोपाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं को नसीहत दी थी और साफ कर दिया था कि किसी भी स्थिति में विधायक पुत्रों को टिकट नहीं मिलेंगे और वे संगठन में ही काम करें।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News