MP Politics : जीतू पटवारी का शिवराज सरकार पर वार, ग्वालियर-चंबल का क्षेत्र इन्हें दिया, इसलिए बढ़े क्राइम

Kashish Trivedi
Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) ने एक बयान में कहा है कि जिन अधिकारियों से फील्ड की जिम्मेदारी नहीं संभल रही, वे वहां से हट जाएं। अब इस बयान पर जीतू पटवारी (Jitu patwari) ने पलटवार किया है। प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पूर्व मंत्री एवं विधायक जीतू पटवारी (jitu patwari) ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chouhan) ने ग्वालियर चंबल का इलाका सरकार खरीदने के एवज में एक मंत्री को ठेके पर उठा दिया है। वहां के अधिकारी अब मुख्यमंत्री की नहीं सुनते और अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।

पिछले कुछ वर्ष में ग्वालियर और चंबल में पुलिस और प्रशासन पर अपराधियों द्वारा किए गए हमलों का ब्यौरा देते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि अपराधियों में प्रशासन का भय नहीं बचा है। जीतू पटवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री पैसा देकर सरकार बनाने वालों का कर्ज उतारने में लगे हुए हैं। मैं उनसे पूछता हूं कि सरकारी कर्मचारियों पर सबसे ज्यादा अत्याचार उन्हीं की सरकार में क्यों होते हैं?


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi