भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) ने एक बयान में कहा है कि जिन अधिकारियों से फील्ड की जिम्मेदारी नहीं संभल रही, वे वहां से हट जाएं। अब इस बयान पर जीतू पटवारी (Jitu patwari) ने पलटवार किया है। प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पूर्व मंत्री एवं विधायक जीतू पटवारी (jitu patwari) ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chouhan) ने ग्वालियर चंबल का इलाका सरकार खरीदने के एवज में एक मंत्री को ठेके पर उठा दिया है। वहां के अधिकारी अब मुख्यमंत्री की नहीं सुनते और अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।
पिछले कुछ वर्ष में ग्वालियर और चंबल में पुलिस और प्रशासन पर अपराधियों द्वारा किए गए हमलों का ब्यौरा देते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि अपराधियों में प्रशासन का भय नहीं बचा है। जीतू पटवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री पैसा देकर सरकार बनाने वालों का कर्ज उतारने में लगे हुए हैं। मैं उनसे पूछता हूं कि सरकारी कर्मचारियों पर सबसे ज्यादा अत्याचार उन्हीं की सरकार में क्यों होते हैं?
जीतू पटवारी ने सीएम शिवराज से पूछा कि आप के गृहमंत्री रोज सुबह सज धज कर मीडिया के सामने आकर बैठ जाते हैं और अक्सर दिल्ली जाकर आपकी कुर्सी गिराने का षड्यंत्र करते हैं, लेकिन आप इतने डरे हुए हैं कि इन अपराधों के लिए अपने गृह मंत्री से एक सवाल तक नहीं पूछ सकते।
MP College : UG-PG छात्रों के लिए महत्वपूर्ण सूचना, 18 मई से शुरू होगी प्रक्रिया, इस तरह मिलेगा लाभ
जीतू पटवारी ने कहा कि नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़ों में मध्य प्रदेश में अपराध का तांडव स्पष्ट दिखाई देता है। गुना की घटना में अपराधियों को भाजपा के जिन कार्यकर्ताओं का समर्थन हासिल है, उन्हें भाजपा के एक मंत्री का संरक्षण प्राप्त है। क्या आप उन मंत्री से इस्तीफा भी नहीं मांग सकते? अगर मुख्यमंत्री जी इस्तीफा नहीं ले सकते तो कम से कम कारण तो पूछ लीजिए कि आखिर क्यों जब भी मध्य प्रदेश में कानून व्यवस्था का प्रश्न आता है तो उसके पीछे अपराधियों के साथ भाजपा नेताओं के जुड़े होने या भाजपा नेताओं द्वारा अपराध किए जाने का मामला भी सामने आता है?
jitu पटवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी, मध्य प्रदेश की पूरी जनता चिंतित है, अधिकारी और कर्मचारी चिंतित हैं कि आखिर क्यों आप अपराधों को बढ़ावा देने वाले मंत्रियों को पद से नहीं हटा पाते हैं? मुख्यमंत्री जी आप अपने पद की गरिमा का कुछ तो ख्याल करें और इस मामले में दोषी मंत्री पर समुचित कार्यवाही करें।