मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, भोपाल-इटारसी-खंडवा से होकर चलेगी ये वीकली स्पेशल, 6 ट्रेनें निरस्त, जानें शेड्यूल-रूट

ग्रीष्मकालीन में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते रेल प्रशासन ने पुणे से गोरखपुर और लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT) से गोरखपुर के लिए 4 वीकली स्पेशल ट्रेन चलाई है। इस ट्रेन के चलने के बाद मध्य प्रदेश से यूपी और महाराष्ट्र जाने वाले रेल यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

Pooja Khodani
Published on -
mp railway

MP Summer Special Train 2024 : मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। गर्मी की छुट्टियों और आगामी त्यौहारों को देखते हुए रेलवे ने 4 समर वीकली स्पेशल ट्रेन चलाई है। इसमें LTT से गोरखपुर, गोरखपुर से LTT और पुणे से गोरखपुर, गोरखपुर से पुणे समर स्पेशल ट्रेनें शामिल है। यह स्पेशल ट्रेन भोपाल, बीना, खंडवा ,इटारसी स्टेशनों पर रुकते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचेगी। इन सभी ट्रेनों का शेड्यूल और रूट की जानकारी नीचे दी गई है।

एलटीटी गोरखपुर/पुणे-गोरखपुर-पुणे स्पेशल

  • गाड़ी संख्या 01431/01432 पुणे-गोरखपुर-पुणे के मध्य 5 अप्रैल 2024 से शुरू हो गई है जो 29 जून 2024 तक दोनों दिशाओं में 13-13 ट्रिप चलेगी। गाड़ी संख्या 01431 प्रत्येक शुक्रवार को पूणे से शाम 4.15 बजे प्रस्थान कर शनिवार को 04.45 बजे इटारसी स्टेशन, 06.35 बजे भोपाल,09.10 बजे बीना स्टेशन से प्रस्थान कर प्रत्येक शनिवार को 21.00 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 01432 गोरखपुर-पुणे स्पेशल ट्रेन 6 अप्रैल से शुरू हो गई है जो 29 जून तक प्रत्येक शनिवार को गोरखपुर से 23.25 बजे प्रस्थान कर प्रत्येक रविवार को 13.25 बजे बीना स्टेशन , 16.10 बजे भोपाल स्टेशन , 18.10 बजे इटारसी स्टेशन से प्रस्थान कर, प्रत्येक सोमवार को 06.25 बजे पुणे स्टेशन पहुंचेगी।
  • इसमें 22 डिब्बों वाली इस गाड़ी में 02 तृतीय वातानुकूलित शयनयान, 16 शयनयान, 02 सामान्य(जनरल) श्रेणी एवं 02 एस.एल.आर.डी. के डिब्बें रहेंगे। यह गाड़ियॉं दोनों दिशाओं में खण्डवा जंक्शन, इटारसी, भोपाल, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन स्टेशनों पर रूकेगी।
  • गाड़ी संख्या 01123 एलटीटी-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT) से 12.15 बजे प्रस्थान कर प्रत्येक शनिवार को 00.45 बजे इटारसी , 03.10 बजे भोपाल, 05.10 बजे बीना से होकर प्रत्येक शनिवार को 18.55 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 01124 गोरखपुर एलटीटी स्पेशल प्रत्येक शनिवार को गोरखपुर से 21.15 बजे प्रस्थान कर प्रत्येक रविवार को 12.30 बजे बीना स्टेशन, 15.05 बजे भोपाल स्टेशन , 16.50 बजे इटारसी स्टेशन और फिर प्रत्येक सोमवार को 07.25 बजे लोकमान्यतिलक टर्मिनस (LTT) स्टेशन पहुंचेगी।
  • यह दोनों दिशाओं में 13-13 ट्रिप चलेगी।। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में खंडवा जंक्शन, इटारसी, भोपाल, बीना स्टेशनों पर रूकेगी। 2 द्वितीय वातानुकूलित शयनयान श्रेणी, 6 तृतीय वातानुकूलित शयनयान श्रेणी, 8 शयनयान श्रेणी, 3 सामान्य ( जनरल ) श्रेणी, 01 ब्रेकवान कम जनरेटर एवं 01 एस.एल.आर.डी. के डिब्बा रहेगा।

ये गाड़ियां अप्रैल में 2 से 4 दिन रहेंगी निरस्त

  • गाड़ी संख्या 13025 हावड़ी-भोपाल एक्सप्रेस आज 8 अप्रैल एवं 15 अप्रैल को निरस्त रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस 10 अप्रैल एवं 17 अप्रैल को निरस्त रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 22165 भोपाल-सिंगरोली एक्सप्रेस 10, 13, 17 अप्रैल एवं 20 अप्रैल को निरस्त रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 22166 सिंगरोली-भोपाल एक्सप्रेस 11, 16, 18 अप्रैल एवं 23 अप्रैल को निरस्त रहेगी।

अजमेर-संतरागाछी /कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस की निरस्त की तारीख बदली

पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर मंडल के कटनी-सिंगरोली रेलखण्ड पर दोहरीकरण कार्य के संबंध में प्री-नॉन इंटरलांकिगऔर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाना है। इसके चलते गाड़ी संख्या 18010 अजमेर-संतरागाछी एक्सप्रेस को दिनांक 14 और 21 अप्रैल को निरस्त किया गया है पहले इस गाड़ी को 13 और 20 अप्रैल को निरस्त किया गया था।गाड़ी संख्या 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस 13 और 20 अप्रैल को निरस्त रहेगी जो पहले 12 और 19 अप्रैल को निरस्त की गई थी।

 


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News