MP Rail News 2024 : मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। गर्मी की छुट्टियों और आगामी त्यौहारों को देखते हुए रेलवे ने एमपी के रास्ते से कई वीकली स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है।इसमें उधना-छपरा स्पेशल,आसनसोल-रतलाम स्पेशल, रानी कमलापति-सहरसा साप्ताहिक एक्सप्रेस साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल समेत कई स्पेशल ट्रेनें शामिल है।यह ट्रेन भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन, सतना, जबलपुर,, कटनी, बीना, इटारसी, खंडवा और उज्जैन में ठहराव लेकर चलेगी।
जानिए कब चलेगी कौन सी स्पेशल, ऐसा रहेगा रूट
- गाड़ी 01663 रानी कमलापति-सहरसा साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन आज 22 अप्रैल से शुरू हो गई है, जो 24 जून तक प्रत्येक सोमवार को रानी कमलापति स्टेशन से चलेगी। यह ट्रेन शाम 4:30 बजे प्रस्थान कर 5:40 बजे नर्मदापुरम, 6:15 बजे इटारसी और अगले दिन मंगलवार की दोपहर 3:15 बजे सहरसा स्टेशन पहुंचेगी।
- गाड़ी 01664 सहरसा-रानी कमलापति साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 23 अप्रैल से 25 जून तक प्रत्येक मंगलवार को चलेगी। सहरसा स्टेशन से शाम 6:30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन बुधवार की शाम 6:35 बजे इटारसी, 7:20 बजे नर्मदापुरम और रात 9:10 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 09115 उधना-छपरा स्पेशल आज सोमवार 22 अप्रैल, 2024 को उधना से 11.25 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 20.00 बजे छपरा पहुंचेगी। ट्रेन नं. 09116 छपरा-उधना स्पेशल मंगलवार, 23 अप्रैल, 2024 को 23.00 बजे छपरा से प्रस्थान करेगी और गुरुवार को 07.00 बजे उधना पहुंचेगी। रास्ते में यह ट्रेन खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना में रुकेगी। इस ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी कोच शामिल हैं।
- गाड़ी संख्या 09123 वापी – आसनसोल स्पेशल सोमवार 22 अप्रैल, 2024 को 15.00 बजे वापी से प्रस्थान करेगी और बुधवार को 07.00 बजे आसनसोल पहुंचेगी। वापसी में 09124 आसनसोल-रतलाम स्पेशल बुधवार, 24 अप्रैल, 2024 को 10.00 बजे आसनसोल से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 16.00 बजे रतलाम पहुंचेगी। रास्ते में यह ट्रेन नागदा, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, सागर, दमोह, कटनी , सतना में रुकेगी।इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच शामिल हैं।
- गाड़ी नं. 09061 वापी-भागलपुर स्पेशल सोमवार, 22 अप्रैल, 2024 को 23.00 बजे वापी से प्रस्थान करेगी और बुधवार को 12.45 बजे भागलपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन नं. 09062 भागलपुर-रतलाम स्पेशल बुधवार, 24 अप्रैल, 2024 को 15.45 बजे भागलपुर से प्रस्थान करेगी और शुक्रवार को 22.30 बजे रतलाम पहुंचेगी। रास्ते में यह ट्रेन नागदा, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, सागर, दमोह, कटनी सतना में रुकेगी।इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच शामिल हैं।
- गाड़ी संख्या 09013 उधना – मालदा टाउन स्पेशल सोमवार, 22 अप्रैल, 2024 को 20.00 बजे उधना से प्रस्थान करेगी और बुधवार को 11.30 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 09014 मालदा टाउन – पालधी स्पेशल बुधवार, 24 अप्रैल, 2024 को 15.00 बजे मालदा टाउन से प्रस्थान करेगी और शुक्रवार को 04.00 बजे पालधी पहुंचेगी। रास्ते में यह ट्रेन खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना में रुकेगी।इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच शामिल हैं।
- गाड़ी संख्या 09125 बांद्रा टर्मिनस-सहरसा स्पेशल आज 22 अप्रैल से बांद्रा टर्मिनस से 16.30 बजे प्रस्थान करेगी और बुधवार को 04.30 बजे सहरसा पहुंचेगी। गाड़ी नं. 09126 सहरसा-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल बुधवार, 24 अप्रैल, 2024 को 18.00 बजे सहरसा से प्रस्थान करेगी और शुक्रवार को 08.30 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। रास्ते में यह ट्रेन खंडवा, इटारसी, सतना, जबलपुर, कटनी में रुकेगी। इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच शामिल हैं।
नोट- यात्री इन स्पेशल ट्रेन के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं।