MP Summer Special Train 2024 : मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। गर्मी की छुट्टियों और आगामी त्यौहारों को देखते हुए रेलवे ने एक दर्जन स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। इसमें लोकमान्य तिलक टर्मिनस-कानपुर सेंट्रल सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन और सूबेदारगंज-सिकंदराबाद साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल समेत कई स्पेशल ट्रेनें शामिल है।
यह स्पेशल ट्रेन भोपाल, इंदौर,उज्जैन, विदिशा, सागर, सागर, दमोह, सतना, कटनी, जबलपुर और इटारसी स्टेशनों पर रुकते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचेगी।इन सभी ट्रेनों का शेड्यूल और रूट की जानकारी नीचे दी गई है। यात्री होली स्पेशल ट्रेन के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं।
जानिए कब कौन सी चलेगी स्पेशल ट्रेन
- ट्रेन संख्या 09335 इंदौर-हावड़ा स्पेशल ट्रेन दिनांक 29 मार्च को इंदौर से रात 11:30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात 3:30 बजे संत हिरदाराम नगर, विदिशा, बीना एवं रास्ते के अन्य स्टेशनों से होते हुए दूसरे दिन रविवार 7 बजे हावड़ा स्टेशन पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 09336 हावड़ा-इंदौर होली स्पेशल ट्रेन 31 मार्च को हावड़ा स्टेशन से रविवार सुबह 11:05 बजे प्रस्थान कर रास्ते के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन सोमवार को दोपहर 1:00 बजे संत हिरदाराम नगर एवं शाम 6:20 बजे इंदौर स्टेशन पहुंचेगी।
- यह ट्रेन दोनों दिशाओं में देवास, उज्जैन, शुजालपुर, संतहिरदाराम नगर, विदिशा, बीना, सागर, दामोह, कटनीमुड़वारा, मैहर, सतना रुकेगी। इस ट्रेन में एक सेकंड एसी, तीन थर्ड एसी, बारह स्लीपर एवं चार सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
- महू-इंदौर-पटना स्पेशल ट्रेन 5 और 12 अप्रैल को महू से सुबह 4.05 बजे चलकर 4.29 बजे इंदौर आएगी। फिर अगले दिन शनिवार सुबह 3.30 बजे पटना पहुंचेगी।वापसी में पटना से शनिवार सुबह 6 बजे यह ट्रेन चलेगी और रविवार सुबह 6.20 बजे इंदौर और सुबह सात बजे महू आएगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में देवास, उज्जैन, मक्सी, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, बीना, सागर, दमोह, सतना होते हुए पटना पहुंचेगी। ट्रेन में स्लीपर श्रेणी के 8, थर्ड AC श्रेणी के 6, सेकंड AC के 2 और सामान्य श्रेणी के 3 कोच समेत कुल 22 LHB कोच होंगे।
- गाड़ी संख्या 04151 कानपुर सेंट्रल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 05 अप्रैल 2024 से 28 जून 2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी। यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल से 15:25 बजे प्रस्थान कर 21:05 बजे सतना, 22:20 बजे कटनी, 23:30 बजे जबलपुर और अगले दिन 03:25 बजे इटारसी पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 04152 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-कानपुर सेंट्रल सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 06 अप्रैल 2024 से 29 जून 2024 तक प्रति शनिवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से चलेगी। यह ट्रेन अगले दिन इटारसी 02.55 बजे, जबलपुर 06:15 बजे, कटनी 07:25 बजे, सतना 08:40 बजे और दोपहर 15:45 बजे पहुंचेगी।सतना, कटनी, जबलपुर और इटारसी स्टेशनों पर रुकते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 04121 सूबेदारगंज-सिकंदराबाद साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 04 अप्रैल 2024 से शुरू होगी और प्रत्येक गुरुवार को सूबेदारगंज स्टेशन से चलेगी। गुरुवार को सूबेदारगंज स्टेशन से 15.50 बजे प्रस्थान कर 22.10 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई , अगले दिन 00.20 बजे बीना और 02.10 बजे भोपाल पहुंचेगी। भोपाल से रात्रि 02.20 बजे प्रस्थान कर प्रातः 04.00 बजे इटारसी पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 04122 सिकंदराबाद-सूबेदारगंज साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 06 अप्रैल 2024 से 01 जून 2024 तक (9 ट्रिप) हर शनिवार को सिकंदराबाद स्टेशन से चलेगी। शनिवार को सिकंदराबाद स्टेशन से 04.30 बजे प्रस्थान कर 19.45 बजे इटारसी, 21.30 बजे भोपाल से होकर 00.20 बजे बीना, 03.15 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई से प्रस्थान कर 10.00 बजे सूबेदारगंज स्टेशन पहुंचेगी।
- यह स्पेशल ट्रेन 04 अप्रैल 2024 से 30 मई 2024 तक चलेगी। इस अवधि के दौरान ट्रेन 09-09 यात्राएं पूरी करेगी। यह ट्रेन भोपाल मंडल के बीना, भोपाल, इटारसी स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का एक, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 08, स्लीपर श्रेणी के 08, और 04 सामान्य श्रेणी, 02 एसएलआर/डी सहित कुल 22 कोच रहेंगे।
नोट- यात्री इन स्पेशल ट्रेन के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं।