MP: आज से मैहर स्टेशन पर ठहरेंगी ये 16 एक्सप्रेस ट्रेनें, भोपाल-जबलपुर से चलेगी 8 स्पेशल ट्रेन,देखें रूट- शेड्यूल

Pooja Khodani
Published on -
mp rail news

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के रेलयात्रियों (MP Railway News) के लिए खुशखबरी है। आज नवरात्रि के पहले दिन से मैहर स्टेशन पर 16 सुपरफास्ट ट्रेनें 5 मिनट के लिए ठहरेंगी। इनमें से लगभग सभी ट्रेनें भोपाल रेल मंडल के भोपाल, रानी कमलापति, इटारसी, बीना और संत हिरदाराम नगर स्टेशन से होकर गुजरती हैं।वही दुर्गा पूजा पर्व को देखते हुए 30 सितंबर से भोपाल से रीवा के बीच 4 स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी। यह ट्रेन विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना और रीवा से होते हुए जाएगी।

26 सितंबर से मैहर रुकेगी 16 एक्सप्रेस ट्रेनें, 29 को भोपाल से चलेगी स्पेशल, 8 में लगेंगे अतिरिक्त कोच, 10 के रूट बदले, कई रद्द

इसके साथ ही रेलवे ने गाड़ी संख्या 04121/04122 सूबेदारगंज-सिकंदराबाद-सूबेदारगंज साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।यह भोपाल मण्डल के बीना, भोपाल, इटारसी होकर गन्तव्य को जाएगी।गाड़ी संख्या 04121 सूबेदारगंज-सिकंदराबाद साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 29 सितंबर से 27 अक्टूबर तक (5 ट्रिप) प्रति गुरुवार को सूबेदारगंज स्टेशन से दोपहर 3.50 बजे रवाना होगी। गाड़ी संख्या 04122 सिकंदराबाद-सूबेदारगंज साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 30 सितंबर से 28 अक्टूबर तक (5 ट्रिप) प्रति शुक्रवार को सिकंदराबाद स्टेशन से रात 9.50 बजे प्रस्थान करेगी।

आज से मैहर स्टेशन पर रुकेगी ये गाड़ियां

  • गाड़ी संख्या 11055/11056 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस
  • गाड़ी संख्या 11059/11060 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- छपरा -लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस
  • गाड़ी संख्या 12669/12670 चेन्नई-छपरा-चेन्नई एक्सप्रेस
  • गाड़ी संख्या 12791/12792 सिकन्दराबाद-दानापुर-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस
  • गाड़ी संख्या 19051/19052 बलसाड़-मुजफ्फरपुर-बलसाड़ एक्सप्रेस
  • गाड़ी संख्या 15645/15646 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-डिब्रूगढ़-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस
  • गाड़ी संख्या 19045/19046 सूरत-छपरा-सूरत एक्सप्रेस
  • गाड़ी संख्या 12293/12294 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-प्रयागराज जंक्शन-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस
7 अक्टूबर से जबलपुर से चलेगी स्पेशल ट्रेन देखें शेड्यूल

गाड़ी संख्या 04151/04152 कानपुर सेंट्रल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-कानपुर सेंट्रल के बीच आठ-आठ ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह गाड़ी पमरे के सतना, कटनी, जबलपुर व इटारसी स्टेशनों से होकर गंतव्य को जाएगी।

  • गाड़ी संख्या 04151 कानपुर सेंट्रल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को 7 अक्टूबर से 25 नवंबर तक कानपुर सेंट्रल स्टेशन से 3.45 बजे प्रस्थान कर प्रयागराज 4.10 बजे, सतना 9.5 बजे, कटनी 10.20 बजे, जबलपुर 23.30 बजे अगले दिन इटारसी 3.25 बजे, भुसावल 8 बजे और 2.55 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 04151 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-कानपुर सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शनिवार को 8 अक्टूबर से 26 नवंबर तक लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से 5.15 बजे प्रस्थान कर भुसावल 9 बजे अगले दिन इटारसी 2.55 बजे, जबलपुर 6.15 बजे, कटनी 7.25 बजे, सतना 8.40 बजे, प्रयागराज 12.40 बजे और 3.25 बजे कानपुर सेंट्रल स्टेशन।

रानी कमलापति-रीवा के बीच चलेगी 4 एक्सप्रेस चलाई जाएंगी

  • गाड़ी संख्या 02189 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल 30 सितंबर को रानी कमलापति स्टेशन से रात 10.15 बजे रवाना होगी।
  • गाड़ी संख्या 02190 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट स्पेशल 1 अक्टूबर को रीवा स्टेशन से शाम 6.50 बजे से चलेगी।
  • गाड़ी संख्या 02177 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल 9 अक्टूबर (रविवार) को रानी कमलापति स्टेशन से सुबह 5.45 बजे से चलेगी।
  • गाड़ी संख्या 02190 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट स्पेशल 9 अक्टूबर (रविवार) को रीवा स्टेशन से शाम 6.50 बजे रवाना होगी।

 


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News