विभाग की तैयारी, डीपीसी कार्यालय को डीईओ में संविलियन की कवायद, फिर उठा AEO भर्ती का मुद्दा

mp board

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग (MP School education department) की तरफ से होने वाली AEO भर्ती (AEO MP Recruitment) पर अब एक बार फिर से सवाल खड़े होने लगे। दरअसल 9 साल का समय बीतने के बावजूद अभी तक AEO की भर्ती प्रक्रिया को पूरा नहीं किया जा सका है। हालाकि डीपीसी कार्यालय (DPC Office) का डीईओ (DEO) में संविलियन करने की कवायद जारी है।

दरअसल राज्य शिक्षा सेवा के गठन के बाद स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जिला परियोजना समन्वयक कार्यालय को समाप्त कर उसे डीईओ में सम्मिलित किया जाना है। वही इस नए नियम के तहत पहली से 12वीं तक की पूरी व्यवस्था जिला शिक्षा अधिकारी को संभालनी होती है जबकि नई व्यवस्था के बाद डीईओ (DEO) का सहायक संचालक ब्लॉक स्तर के एरिया एजुकेशन ऑफिसर (Area Education officer) सहित अन्य पर नियंत्रण हो जाएगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi